mahakumb

धर्मात्मा निषाद के आत्महत्या मामले में जयप्रकाश निषाद समेत 3 अज्ञात के खिलाफ FIR, पुलिस फोर्स की मौजूदगी में शव का हुआ अंतिम संस्कार

Edited By Mamta Yadav,Updated: 17 Feb, 2025 06:27 PM

fir against jaiprakash and 3 unknown people in the suicide case of dharmatma

महराजगंज जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र स्थित नरकटहा गांव में कल निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव 29 वर्षीय धर्मात्मा निषाद द्वारा आत्महत्या मामले में पुलिस ने आज जयप्रकाश निषाद समय 3 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Maharajganj News, (मार्तण्ड गुप्ता): महराजगंज जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र स्थित नरकटहा गांव में कल निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव 29 वर्षीय धर्मात्मा निषाद द्वारा आत्महत्या मामले में पुलिस ने आज जयप्रकाश निषाद समय 3 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
PunjabKesari
शव गांव पहुंचते ही मची चीख पुकार
बता दें कि कल मृतक धर्मात्मा निषाद ने अपने फेसबुक पेज पर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद और उनके बेटों समेत जयप्रकाश निषाद पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर लिया था। वहीं मृतक धर्मात्मा निषाद के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव उनके पैतृक गाँव महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नरकटहा में पहुंचा। शव पहुंचते ही पूरा गाँव शोक में डूब गया। परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। हजारों की संख्या में ग्रामीण अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े।
PunjabKesari
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने गाँव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है। पुलिस की मौजूदगी में शव का दाह संस्कार कराया गया। वहीं जिलाधिकारी अनुनय झा ने पीड़ित परिवार को बुलाकर उनसे मुलाकात की और सरकार के द्वारा हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया।
PunjabKesari
इस पूरे मामले में प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद का भी बयान आया है और उन्होंने कहा है कि वह धर्मात्मा निषाद की मौत से स्तब्द हैं और उन्होंने कहा है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक आईटीसी ने बताया कि मृतक धर्मात्मा निषाद के आत्महत्या के मामले में जयप्रकाश निषाद समेत 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है साथ ही साथ गांव में शांति व्यवस्था कायम है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!