mahakumb

बागपत में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज को लेकर गरमाई सियासत, स्थान बदलने के निर्णय के विरोध में हुई महापंचायत; योगी सरकार को दी ये चेतावनी

Edited By Mamta Yadav,Updated: 14 Feb, 2025 04:03 PM

politics heated up over changing the location of the proposed medical college

प्रदेश सरकार द्वारा बागपत में मेडिकल कॉलिज की स्थापना की घोषणा के बाद अब चयनित स्थल को लेकर बागपत की सियासत में उबाल आ गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बागपत दौरे के एक दिन के बाद मितली गाँव में शुक्रवार को एक महापंचायत का आयोजन करके निर्णय...

Baghpat News, (विवेक कौशिक): प्रदेश सरकार द्वारा बागपत में मेडिकल कॉलिज की स्थापना की घोषणा के बाद अब चयनित स्थल को लेकर बागपत की सियासत में उबाल आ गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बागपत दौरे के एक दिन के बाद मितली गाँव में शुक्रवार को एक महापंचायत का आयोजन करके निर्णय लिया गया यदि प्रस्तावित मेडिकल कालिज को मितली के स्थान पर बड़ौत में बनाया जायेगा तो इसका कड़ा विरोध किया जायेगा। मितली गाँव मे आयोजित महा पंचायत में करीब आधा दर्जन गाँव के लोगों ने शिरकत की।
PunjabKesari
ये है पूरा मामला
बता दे कि सन् 2020 मे बागपत के मितली गाँव मे मेडिकल कालिज के निर्माण का प्रस्ताव किया गया  जिसके तहत पीपीपी मॉडल पर एक मेडिकल कालिज बनाये जाने के लिए 101 करोड़ रुपये का भी अनुमोदन हो गया था और ग्राम पंचायत मितली के द्वारा 67 बीघा भूमि को चिन्हित करके वर्ष 2023 में उक्त भूमि को राजस्व विभाग मे दर्ज करा दिया गया था। वर्ष 2024 मे उक्त भूमि को शिक्षा विभाग के नाम दर्ज कराने की कार्य वाही शुरू कर दी गयी थी और मेडिकल कालिज के निर्माण के लिए जयपाल सिंह शर्मा ट्रस्ट के साथ 101 करोड़ का अनुमोदन भी हो गया था। इसी बीच लोकसभा चुनाव में भाजपा और रालोद का गठबंधन हो गया और सीट रालोद के हिस्से मे चली गयी। चुनाव में रालोद भाजपा गठबंधन से जीत हासिल करके राज कुमार सांगवान बागपत से सांसद बने। इसके बाद मेडिकल कॉलेज के स्थान परिवर्तन की चर्चाएँ शुरू हो गयी और इसी बीच बड़ौत के जनता वैदिक कॉलेज की प्रबन्ध समिति द्वारा एक प्रस्ताव पारित करके 96 बीघा भूमि मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए आवंटित कर दी।
PunjabKesari
इसके बाद मितली सहित आधा दर्जन गाँव के लोगों ने इस प्रस्ताव के विरोध में मितली मे एक महापंचायत आयोजित की और चेतावनी दी कि यदि मेडिकल कालेज का निर्माण मितली के अतिरिक्त अन्यत्र किया गया इसका कड़ा विरोध किया जायेगा। महापंचायत में मुख्यमंत्री से मिलने का भी निर्णय लिया गया। फिल्हाल प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज को लेकर बागपत दो धड़ों मे बँटता नजर आ रहा है। 
PunjabKesari

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!