mahakumb

UP Budget Session: 'बिजली पानी दे न सके जो, वह सरकार निकम्मी है! सपाइयों ने हाथों में तख्तियां लेकर किया प्रदर्शन

Edited By Pooja Gill,Updated: 18 Feb, 2025 11:19 AM

up budget session  the government which cannot provide electricity

UP Budget Session: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र (UP Budget Session 2025) आज यानी 18 फरवरी को शुरू होगा। इस वर्ष का ये पहला सत्र है और पिछले एक वर्ष का सबसे लंबा सत्र होगा जो 5 मार्च तक चलेगा...

UP Budget Session: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र (UP Budget Session 2025) आज यानी 18 फरवरी को शुरू होगा। इस वर्ष का ये पहला सत्र है और पिछले एक वर्ष का सबसे लंबा सत्र होगा जो 5 मार्च तक चलेगा। सदन की कार्यवाही सुबह 11ः00 बजे शुरू होगी। विधान सभा व विधान परिषद के सदस्य विधानसभा में मौजूद रहेंगे। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद औपचारिक कार्य, अध्यादेश, अधिसूचना, नियम आदि सदन के पटल पर रखे जाएंगे। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष ने जमकर हंगामा किया है। 

PunjabKesari
सपाइयों ने हाथों में तख्तियां लेकर किया प्रदर्शन

बजट सत्र शुरू होने से पहले सपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में गगरी और तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। गगरी में लिखा कि यह नैतिकता का अस्थि कलश है। वहीं तख्तियों में विभिन्न नारे लिखकर भाजपा पर प्रदेश में भाईचारा मिटाने का आरोप लगाया। सपाइयों ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।


‘बिजली पानी दे न सके जो, वह सरकार निकम्मी है! 
विधायकों के हाथों में तख्तियां थीं जिन पर ‘बिजली पानी दे न सके जो, वह सरकार निकम्मी है! जो सरकार निकम्मी है, वह सरकार बदलनी है।'' लिखा था। सपा के वरिष्ठ सदस्य अमिताभ त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि कुंभ में मृतकों, स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के फर्जी आंकड़े पेश किए जा रहे हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार कुंभ मामले पर सदन में चर्चा कराए। सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने भाजपा सरकार को जन विरोधी, किसान विरोधी करार देते हुए कहा, ''यह सरकार हर मोर्चे पर विफल है।'' विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है । यह इस वर्ष का पहला सत्र है । राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से आज सदन की कार्यवाही शुरू होगी। वह दोनों सदनों के सदस्यों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगी । राज्यपाल के अभिभाषण के बाद औपचारिक विधायी कामकाज होगा।

PunjabKesari
विपक्ष उठाएगा ये मुद्दे 
महाकुंभ में भगदड़, संभल हिंसा, मिल्कीपुर उपचुनाव और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को घेरने का प्लान बनाया है। सपा विधायक रविदास मल्होत्रा ने बताया कि हम महाकुंभ हादसे पर नियम 56 के तहत चर्चा चाहते हैं। हमारी मांग है कि इस मुद्दे पर कम से कम दो घंटे चर्चा हो।इसके अलावा जनहित से जुड़े मुद्दे को भी पार्टी सदन में उठाएगी।    

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!