बाइक पर स्टंट करने वाले 3 युवक को पुलिस ने सिखाया सबक, लंबा चौड़ा काट दिया चालान

Edited By Ramkesh,Updated: 20 Apr, 2025 06:32 PM

police taught a lesson to the youth doing stunts on bikes issued a huge fine

जिले में सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर पुलिस लगातार लोगों से पालन करने जुटी है, लेकिन उसके बावजूद भी कुछ लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं जिन पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। ऐसे ही अलग-अलग तीन मामले सोशल मीडिया सेल के संज्ञान में आए तो यातायात पुलिस को...

इटावा ( अरवीन ): जिले में सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर पुलिस लगातार लोगों से पालन करने जुटी है, लेकिन उसके बावजूद भी कुछ लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं जिन पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। ऐसे ही अलग-अलग तीन मामले सोशल मीडिया सेल के संज्ञान में आए तो यातायात पुलिस को अपडेट कराया तो वहीं पुलिस ने तुरंत कार्रवाई भी कर दी।

वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने लिया एक्शन 
बताते चलें कि रविवार को सोशल मीडिया सेल को सोशल मीडिया पर तीन अलग-अलग बाइक पर स्टंट दिखाए जाने से जुड़े वीडियो सामने आए। जिमे एक शख्स रेसिंग बाइक को चलाते हुए पेड़ पर चढ़ाने की कोशिश करता है। तो वही दूसरे वीडियो में देखा गया कि एक शख्स से पीले रंग की रेसिंग बाइक को चलाता है, लहराता हुआ दिखाई देता है। तो वहीं तीसरे वीडियो में देखा गया कि एक शख्स बाइक को चलाता है और अचानक से रोकता है। जिसके बाद पिछला पहिया हवा में लटका हुआ दिखाई देता है इस यातायात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

यातायात पुलिस ने काटा  39000 का चालान
यातायात पुलिस को सोशल मीडिया सेल के द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ लड़के बाइक पर स्टंट दिखा रहे हैं। इस मामले को यातायात पुलिस ने गंभीरता के साथ लिया। बाइक पर स्टैंड दिखाने वालों की पहचान की और उसके बाद एक बाइक UP75 Y 9926 का ₹17000 दूसरी बाइक UP75 Z 2408 का 16000 रुपए और तीसरी बाइक UP75 AV 2044 का ₹6000 का चालान काट दिया। कुल मिलाकर यातायात पुलिस ने एमबी एक्ट के तहत 39000 का चालान किया। फिलहाल इस कार्रवाई से स्टंट करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

अभिभावकों से एसएसपी ने की अपील
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बच्चों के अभिभावकों से अपील की है कि आपके बच्चे जब भी वहां चलाएं तो उन्हें यही बताएं कि वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और किसी भी तरीके का स्टंट ना दिखाएं। क्योंकि जीवन एक बार मिला है आपका कोई घर पर इंतजार कर रहा है।          

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!