Edited By Anil Kapoor,Updated: 29 Mar, 2025 03:39 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पुलिस ने जीएसटी के नाम पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जबकि 3 अन्य फरार हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। शीशगढ़ थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ)...
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पुलिस ने जीएसटी के नाम पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जबकि 3 अन्य फरार हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। शीशगढ़ थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात पुलिस नियंत्रण केंद्र को सूचना मिली कि टांडा छंगा-बहेड़ी रोड पर कार में सवार कुछ लोग ट्रकों को रोक कर चालकों से जबरन रुपए वसूल रहे हैं। सूचना मिलते ही शीशगढ़ पुलिस ने मौके पर जाकर घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस को देखते ही कार के बाहर खड़े 3 लोग अंधेर का लाभ उठा कर भाग गए, जबकि कार में बैठे 2 लोगों को मौके पर ही दबोच लिया गया।
GST के नाम पर अवैध वसूली करने वाले गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक, एसएचओ ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान रामपुर जिले के जगदीप सिंह और उत्तराखंड के रुद्रपुर के संजयदास के रूप में की गई है। तलाशी लेने पर आरोपियों के पास एक देशी पिस्तौल, तमंचा, ट्रक चालकों से वसूले गए 2 हजार रुपए, एक लैपटाप और 2 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि पांचों आरोपियों के खिलाफ अवैध वसूली और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उनके पास मिली कार को जब्त कर लिया गया है और फरार हुए 3 अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताए फरार साथियों के नाम
पुलिस के अनुसार पकड़े गए जगदीप सिंह और संजय दास ने बताया कि उनके फरार हुए साथियों के नाम अमृतपाल, चेतन और गुड्डू हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे उत्तराखंड की ओर से आने वाले ट्रकों को रोककर उनमें लदे माल का जीएसटी बिल दिखाने के नाम पर अवैध वसूली करते थे। जो ट्रक चालक रुपए नहीं देता, उसे पिस्तौल या तमंचा दिखाकर धमका देते थे।