mahakumb

Sambhal Violence: हिंसा में शामिल इस आरोपी की तलाश में पुलिस, पहचान के लिए चिपकाए गए पोस्टर

Edited By Imran,Updated: 14 Feb, 2025 12:57 PM

police is now searching for this person involved in sambhal violence

यूपी के संभल जिले में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुए बवाल में शामिल आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस के छानबीन में एक CCTV फुटेज हाथ लगी है। जिसमें एक आरोपी का चेहरा नजर आ रहा है। अब पुलिस उसकी पहचान कर हिरासत में लेने के लिए उसकी तस्वीर...

संभल हिंसा: यूपी के संभल जिले में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुए बवाल में शामिल आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस के छानबीन में एक CCTV फुटेज हाथ लगी है। जिसमें एक आरोपी का चेहरा नजर आ रहा है। अब पुलिस उसकी पहचान कर हिरासत में लेने के लिए उसकी तस्वीर सार्वजनिक स्थान पर चस्पा करा दी है। 

आपको बता दें कि बीते 24 नवंबर को कोर्ट के आदेश के बाद जामा मस्जिद का सर्वे कराया जा रहा था। इसी दौरान वहां पर हिंसा हो गई थी। जहां मस्जिद के पीछे की ओर भीड़ एकत्र हो गई थी और उसने पुलिस पर पथराव व फायरिंग कर दी थी। बाद में पुलिस ने कार्रवाई की तो भीड़ तितर बितर हो गई थी, लेकिन कुछ ही देर बाद पुलिस ने कुछ उपद्रवियों को पकड़ लिया था। साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एकत्र कर ली थी, जिससे घटना में शामिल उपद्रवियों की पहचान की जा सके।

हिंसा में 76 आरोप‍ियों की पहचान, भेजे गए जेल
मिली जानकारी के अनुसार, हिंसा में अब तक 76 आरोपियों की पहचान हो गई है और उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया था। जहां से उन्हें जेल भेजा जा चुका है। बवाल के बाद एकत्र की गई सीसीटीवी की इन्हीं फुटेज में पुलिस को एक फुटेज ऐसी मिली है, जिसमें एक युवक भीड़ में शामिल लोगों को अपनी ओर आने का इशारा कर रहा है।

ऐसे में बवाल के दौरान भीड़ को उकसाने के मामले में पुलिस उस आरोपित की पहचान कराने में लगी रही, लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। ऐसे में अब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे आरोपित युवक के फोटो वाले पोस्टर छपवाकर नगर में सार्वजनिक स्थानोंं पर चस्पा करवाए हैं, जिससे उनकी पहचान और उसके खिलाफ कार्रवाई हो सके। पुलिस की ओर से चिपकवाए गए पोस्टर में सूचना देने वाले की पहचान को गुप्त रखने व इनाम देने की घोषणा भी की है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!