mahakumb

लूट की घटना में शामिल बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, चार बदमाश गिरफ्तार

Edited By Ramkesh,Updated: 09 Feb, 2025 08:30 PM

criminals involved in robbery incident encounter with police

जिले में बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में चार बदमाशो को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है।  मुठभेड़ में जहां एक बदमाश के पैर में गोली लगी है वही एक सिपाही भी हाथ मे गोली लगने से घायल हुआ है। दोनो को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती...

अम्बेडकरनगर  (कार्तिकेय द्विवेदी ): जिले में बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में चार बदमाशो को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है।  मुठभेड़ में जहां एक बदमाश के पैर में गोली लगी है वही एक सिपाही भी हाथ मे गोली लगने से घायल हुआ है। दोनो को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश के साथ तीन अन्य बदमाशो को काम्बिंग के दौरान पकड़ा गया है। गिरफ्तार बदमाशो द्वारा तीन दिन पहले किसान से उसकी ट्रैक्टर को ट्राली सहित लूट की घटना में शामिल थे।

आप को बता दें कि आरोपी बदमाश किसान का हाथ पैर बांध कर सड़क के किनारे फेक दिया गया था। उसके बाद बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था।  पुलिस बदमाशो के पास से लूटा हुआ ट्रैक्टर व ट्राली, लूट में शामिल दो मोटर साइकिल, तमंचा व कारतूस बरामद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी ने बताया कि महरुआ थाना क्षेत्र का एक किसान गुरुवार को गन्ना लेकर मिझौड़ा चीनी मिल गया था जहां तौल कराकर खाली ट्रैक्टर ट्राली के साथ रात लगभग डेढ़ बजे लौट रहा था,, रास्ते मे बदमाशो द्वारा उसको रोक लिया गया और उसका हाथ पैर बांधकर सड़क के किनारे फेक कर  ट्रैक्टर ट्राली लेकर फरार हो गए थे।

उन्होंने बताया बदमाशों  की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमों का गठन किया था।आज मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रैक्टर ट्राली को छिपाया था उसे बेचने के लिए ले जाया जा रहा है। इस पर घेराबंदी की गई तो बदमाशो द्वारा फायरिंग शुरू कर दी गयी।  पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश मुन्ना सिंह के पैर में गोली लगी जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।  इसके बाद काम्बिंग में तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया,,जबकि एक बदमाश फरार होने में सफल रहा,,एक सिपाही के हाथ में भी गोली लगी है।  मुन्ना सिंह के विरुद्ध 2 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है, अन्य गिरफ्तार बदमाशों के विरुद्ध भी मुकदमे दर्ज है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!