धर्म परिवर्तन: पूजा-पाठ छोड़कर नमाज पढ़ने लगा पूरा परिवार, अब बेटी पर बना रहे दबाव

Edited By Imran,Updated: 07 Sep, 2023 02:45 PM

parents accepted islam now they are pressurizing their daughter

राजधानी लखनऊ के बालागंज में धर्मांतरण का मामला सामने आया है जिसमें एक बेटी ने अपने माता-पिता और भाई भाभी पर इस्लाम धर्म कबूल करने की बात कही है, आरोप लगाया है कि वह पूजा-पाठ छोड़कर नमाज पढ़ रहे हैं और इसे भी मजबूर कर रहे हैं।

लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह):  राजधानी लखनऊ के बालागंज में धर्मांतरण का मामला सामने आया है जिसमें एक बेटी ने अपने माता-पिता और भाई भाभी पर इस्लाम धर्म कबूल करने की बात कही है, आरोप लगाया है कि वह पूजा-पाठ छोड़कर नमाज पढ़ रहे हैं और इसे भी मजबूर कर रहे हैं।

लखनऊ बालागंज रस्तोगी नगर निवासी यूपी में अपनी शिकायत में लिखा है कि वह घर पर मम्मी पापा और भैया भाभी के साथ रहती थी इलाके के मृदु श्रीवास्तव उर्फ हमीदुल के संपर्क में आने के बाद उनके व्यवहार में बड़ा बदलाव आने लगा अब्दुल हिंदू से इस्लाम धर्म कबूल करा कर लोगों का धर्म परिवर्तन कर रहा है। उसका आरोप है कि उसके परिवार वालों को भ्रमित कर धर्म बदलवाया इसके चलते वह लोग आप पूजा पाठ छोड़कर घर में दुआ व नमाज पढ़ते हैं घर में कव्वाली करते हैं मुझ पर भी मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाते हैं विरोध पर सभी लोग मारपीट करते हैं।

महिला ने शिकायत में बताया कि कुछ ही समय बाद मेरे माता-पिता ने षड्यंत्र करते हुए मुझे बहला कर घर से अलग किराए के मकान में भेज दिया, कहा तुम्हारे लिए ऊपर का कमरा तैयार कर रहे हैं इसके बनते ही तुम्हें बुला लेंगे, कुछ दिन बीतने के बाद घर वापस नहीं बुलाने पर घर गई तो मुस्लिम धर्म अपनाने और नमाज पढ़ने का शर्त रख दी इनकार करने पर घर से भगा दिया।

पीड़िता की शिकायत पर बुधवार को दोपहर 2:00 बजे के करीब थाने में माता-पिता को बुलाया गया जहां उसने अपनी तहरीर के  सभी आरोप दोहराये साथ ही तलाक के समय मिले ₹50000 और सामान भी माता-पिता पर हड़पने का आरोप लगाया। इस पर पीड़िता की मां ने पैसे लेने के बाद से इनकार कर दिया वहीं धर्म परिवर्तन के नाम पर कहा कि सब की अपनी-अपनी आस्था है हम लोग मजार पर जाने के साथ घर में दुआ पढ़नी शुरू कर दी है और बेटी के लिए घर पर मंदिर के साथ अन्य व्यवस्था की है। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को पारिवारिक मसाला बात कर समझौता करने को कहा साथी पिता को माता-पिता की दुहाई देकर अपनी-अपनी आस्था के हिसाब से कम करने की बात समझ बुझा कर शांत कर दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!