Edited By Imran,Updated: 03 Apr, 2025 02:00 PM

मुख्यमंत्री के शहर में एक दरोगा की गुंडई सामने आई है। दरअसल, एक वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि पुलिस जीप से उतरते ही दुकानदार को थप्पड़ मार रहा है।
गोरखपुर : मुख्यमंत्री के शहर में एक दरोगा की गुंडई सामने आई है। दरअसल, एक वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि पुलिस जीप से उतरते ही दुकानदार को थप्पड़ मार रहा है।
पूरा मामला गोरखपुर के कोतवाली इलाके के माया बाजार इलेक्ट्रॉनिक मार्केट का है। यहां पर एक कारोबारी सड़क पर पिकअप खड़ी करवाकर सामान उतरवा रहा था, तभी दरोगा हूटर बजाते हुए गाड़ी से पहुंचा। यह देखकर दरोगा नाराज हो गया और कारोबारी को पीट दिया। घटना मंगलवार की है, लेकिन CCTV बुधवार शाम को सामने आया। कारोबारी ने SP सिटी अभिनव त्यागी से शिकायत की है, जिन्होंने CO कोतवाली को जांच सौंपी है।
दुकान का माल उतारवा रहा था कारोबारी
वहीं इस घटना को लेकर कारोबारी ने बताया कि मंगलवार के दिन बाजार बंद था, जिसकी वजह से बाजार में भीड़ नहीं थी। इसी बीच उसके दुकान का माल पिकअप से आ गया और वर्कर पिकअप से सामान उतार ही रहे थे, तभी दरोगा अरविंद राय गाड़ी से हूटर बजाते हुए वहां पहुंच गए। गाड़ी से उतरते ही उन्होंने मुझे थप्पड़ जड़ दिया। जब मैंने इसका विरोध किया तो उन्होंने गालियां दीं। इसके बाद मैंने एसपी से दरोगा की शिकायत की और उन्हें CCTV भी दिखाए।
CO करेंगे जांच
SP सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि CO कोतवाली को जांच दी गई है। अगर दरोगा का दोष पाया गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।