VIDEO: प्रेमी संग मिलकर दो बच्चों की मां ने कर दी पति की हत्या, पूछताछ के बाद कबूला गुनाह

Edited By Anil Kapoor,Updated: 03 Feb, 2023 04:32 PM

#UttarPradesh #MainpuriCrime #Murder

साहब ये कलयुग है यहां किसी को कभी भी प्यार हो सकता है...जिस प्यार की लपटें भी उठती है, और इन लपटों का शिकार भी कोई होता है...जी हां कुछ ऐसा ही देखने को मिला जनपद मैनपुरी में, जहां एक दो बच्चों की मां पर इश्क का खुमार  इस कदर चढ़ा की उसने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी...जिसके बाद पुलिस ने हत्या का राजफाश कर सच्चाई को सामने ला दी।

बता दें कि थाना बिछवां के नगला पृथ्वी निवासी ब्रजेश कुमार नोएडा में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था...उनकी पत्नी रेनू, 6 वर्षीय पुत्र आदित्य, चार वर्षीय पुत्री अंशिका भी उनके साथ नोएडा में रहते थे...24 जनवरी को चारों लोग गांव में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने आए थे...26 जनवरी की रात विवाह समारोह के दौरान ब्रजेश लापता हो गया...स्वजन ने उनकी तलाश शुरू की लेकिन कोई पता नहीं चला...लेकिन अगले दिन युवक का शव गांव से कुछ दूर स्थित सरसों के खेत में पड़ा मिला...उनके सिर में गहरी चोट का निशान था।

मृतक के भाई राजेश ने पुलिस को बताया कि उनके परिवार के मोहित और ब्रजेश की पत्नी रेनू फोन पर रोजाना घंटों बातचीत करते थे...जिसका ब्रजेश विरोध करता था...वहीं दूसरी ओर पुलिस ने जब दोनो से पूछताछ की तो  दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

पुलिस ने घटना का राजफाश कर मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है...वहीं दूसरी ओर प्रेम प्रसंग के चलते हुए रिश्ते के कत्ल की चर्चा पूरे इलाके में सुबुगाहट का विषय बना हुआ है।

Related Story

Lucknow Super Giants

89/1

9.5

Delhi Capitals

Lucknow Super Giants are 89 for 1 with 10.1 overs left

RR 9.37
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!