KUMBH MELA 2019: महाशिवरात्रि पर 1 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में लगाई डुबकी

Edited By Anil Kapoor,Updated: 05 Mar, 2019 12:21 PM

more than 10 million devotees plunge into ganges and sangam on maha shivaratri

महाशिवरात्रि पर सोमवार को कुंभ मेले में 1 करोड़ से अधिक लोगों ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। यह संख्या मेला प्रशासन के अनुमान से कहीं अधिक है। मेला प्रशासन ने 50-60 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई थी।

प्रयागराज: महाशिवरात्रि पर सोमवार को कुंभ मेले में 1 करोड़ से अधिक लोगों ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। यह संख्या मेला प्रशासन के अनुमान से कहीं अधिक है। मेला प्रशासन ने 50-60 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई थी।

PunjabKesariसूचना विभाग ने मेलाधिकारी विजय किरण आनंद के हवाले से बताया कि सोमवार को महाशिवरात्रि पर्व पर शाम 6 बजे तक 1.15 करोड़ लोगों ने गंगा और संगम में स्नान किया। 15 जनवरी से 3 मार्च तक कुंभ मेले में स्नान करने वाले लोगों की संख्या 22 करोड़ 95 लाख रही। इस तरह से अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि तक यह संख्या 24 करोड़ से अधिक पहुंच गई।

PunjabKesariमहाशिवरात्रि का मुहूर्त सोमवार रात 1 बजकर 26 मिनट पर लगा और इसे देखते हुए श्रद्धालुओं ने तड़के से ही स्नान करना आरंभ कर दिया। महाशिवरात्रि स्नान के साथ कुंभ मेला समाप्त हो जाएगा। मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!