Edited By Ramkesh,Updated: 06 Mar, 2025 01:30 PM

चैंपियंस ट्रॉफी के सेमी फाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस फोटो में वह एनर्जी ड्रिंक पीते दिखे दिखाई दे रहे हैं। अब इस...
लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह): चैंपियंस ट्रॉफी के सेमी फाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस फोटो में वह एनर्जी ड्रिंक पीते दिखे दिखाई दे रहे हैं। अब इस फोटो लेकर मुस्लिम धर्म उनके खिलाफ उतर आए हैं और रोजा न रखने पर नसीहत दे रहे हैं।
जानबूझ कर रोजा न रखना गुनाह
इसी कड़ी बरेली के ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी मोहम्मद शमी पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि जानबूझ कर रोजा न रखना गुनाह है। एक सच्चा मुसलमान शरीयत के हिसाब से चलता है।
गुनाहों के लिए अल्लाह से माफी मांगे मोहम्मद शमी
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि मोहम्मद शमी ने रोजा न रखकर बड़ा गुनाह किया है शरियत की नजर में मोहम्मद शमी मुजरिम है। उन्होंने कहा कि मोहम्मद शमी अपने गुनाहों के लिए अल्लाह से माफी मांगे।
दरअसल, दुबई में खेले गए इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच के दौरान मोहम्मद शमी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें वह एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आ रहे हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इसे गलत करार दिया। वहीं कुछ लोगों ने मोहम्मद शमी की तारीफ भी करते हुए नजर आए हैं कुछ लोगों का कहना है कि सबसे पहले देश है, मोहम्मद शमी ने देश धर्म का पालन किया है। लेकिन धर्म धर्मगुरुओं और मौलानाओं ने भी मोहम्मद शमी को इस कार्य को गलत बताया है।