मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने विधान परिषद से दिया इस्तीफा...CM योगी ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को दिया तोहफा,पढ़े यूपी की 10 बड़ी खबरें

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 10 Aug, 2022 06:42 PM

minister swatantra dev singh resigned from the legislative council

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने विधान परिषद में नेता सदन के पद से इस्तीफा दे दिया है। अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पद से भी इस्तीफा था। हालांकि अभी तक साफ नहीं हो सका है कि उन्होंने...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने विधान परिषद में नेता सदन के पद से इस्तीफा दे दिया है। अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पद से भी इस्तीफा था। हालांकि अभी तक साफ नहीं हो सका है कि उन्होंने किन कारणों से इस्तीफा दिया है। फिलहाल मंत्री के इस्तीफे के उत्तर प्रदेश की राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है।

श्रीकांत की पत्नी अनु का बड़ा बयान, कहा- उसने गलती की है... गुनाह नहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य से हैं पुराने संबंध
नोएडा: महिला से बदसलूकी करने वाला 'गालीबाज' श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी ने बड़ा बयान दिया है। अनु ने कहा है कि श्रीकांत त्यागी ने गलती की है, गुनाह नहीं किया है। श्रीकांत के स्वामी प्रसाद मौर्य से पुराने संबंध हैं। अक्सर स्वामी प्रसाद मौर्य का घर में आना-जाना लगा रहता है।

नीतीश पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने साधा निशाना, कहा- "आगे कुआं और पीछे खाई है"
वाराणसी: बिहार में मचे राजनीतिक घमासान के बाद एनडीए गठबंधन टूट गया  है। वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। उसके बाद से भारतीय जनता पार्टी नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साध रही है।

महिला से अभद्रता के आरोपी श्रीकांत त्यागी ने पीड़िता को बताया बहन, वीडियो वायरल
नोएडा: नोएडा सेक्टर 93-बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में महिला से अभद्रता करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी श्रीकांत त्यागी का सोशल मीडिया एक वीडियो  वायरल हो रहा है। वीडियो में आरोपी महिला से माफी मांगने की बात कर रहा है। श्रीकांत शार्म अपने जुर्म को स्वीकार करते हुए कह रहा है कि आवेश में आकर अभद्र भाषा का किया जो मुझे नहीं करना चाहिए था।

CM योगी का रक्षाबंधन पर तोहफाः आज रात 12 बजे से अगले 48 घंटों तक महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त सफर
लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए एक बड़ी सौगात पेश की है। सीएम योगी ने ऐलान किया है कि यूपी की महिलाएं दो दिन के लिए यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की बसों में मुफ्त सफर कर सकती है।

दिल्ली दौरे पर CM योगी आद‍ित्‍यनाथ, उपराष्ट्रपति के विदाई समारोह में होंगे शामिल
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर यानी बुधवार को उपराष्ट्रपति के विदाई समारोह में शामिल होंगे। जिसके लिए योगी दिल्ली के लिए रवाना होंगे। सूत्रों के अनुसार वह दोपहर लगभग 3.10 बजे दिल्ली पहुंचेंगे। वहीं, गुरुवार को योगी आद‍ित्‍यनाथ नए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल होंगे।

बड़ी खबर! मंत्री-MLA पर दर्ज पुराने मुकदमे वापस ले सकती है सरकार, प्रक्रिया जल्द शुरू
लखनऊ: राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आई है। खबर ये है कि यूपी के मंत्री एमएलए पर पुराने मुकदमें सरकार वापस ले सकती है। यूपी में 10 से ज्यादा मंत्रियों पर केस दर्ज हैं। पुराने मुकदमे वापस लेने की प्रक्रिया जल्द शुरू होने की संभावना है। 

बरेली में बड़ा हादसा: निर्माणाधीन टंकी का लेंटर भरभराकर गिरा, मलबे में 19 मजदूर दबे
बरेली: जिले के इज्जत नगर इलाके में पानी की टंकी के निर्माण के दौरान लेंटर अचानक भरभरा कर गिरने से 19 मजदूर मलबे में दब गए। अधिकतर मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दे गयी ।

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने की शपथ ग्रहण, अखिलेश यादव दी ये प्रतिक्रिया
लखनऊ: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पद और गोपनीयता की शपथ लेने के बाद बधाई दी हैं । यादव ने ट्वीट कर कहा, '' बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री के रूप में तेजस्वी यादव को शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।'' जनता दल (यू) के नेता नीतीश कुमार ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की अचानक बिगड़ी तबीयत, दिल्ली के AIIMS अस्पताल में भर्ती
लखनऊ: उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष एवं मशहूर कॉमेडियन राजू  की अचानक तबीयत बिगड़ गई। मिली जानकारी के मुताबिक वर्कआउट के दौरान उनको दिल का दौरा पड़ गया। आनन- फानन में परिजनों ने उन्हें स्थानीय अस्पताल पहुंचाया

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!