कांग्रेस पर बरसीं प्रभारी मंत्री बेबीरानी मौर्य, बोलीं- संविधान बदलने की अफवाह फैला रहा विपक्ष

Edited By Ramkesh,Updated: 16 Jan, 2025 05:54 PM

minister in charge babyrani maurya lashed out at congress

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक निजी कार्यक्रम में कंबल वितरण करने पहुंची जिले की प्रभारी मंत्री बेबीरानी मौर्य ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाए। मथुरा रोड स्थित अंबेडकर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगो...

हाथरस (सूरज मौर्य): उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक निजी कार्यक्रम में कंबल वितरण करने पहुंची जिले की प्रभारी मंत्री बेबीरानी मौर्य ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाए। मथुरा रोड स्थित अंबेडकर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगो के बीच संविधान को लेकर झूठी अफवाह फैला रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं कह चुके हैं कि भारत का संविधान कोई नहीं बदल सकता। बेबी मौर्य ने कांग्रेस पर डॉ. बी. आर. अंबेडकर का सम्मान न करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बाबा साहब को भारत रत्न से सम्मानित किया और उनके सम्मान में अनेक कार्य किए हैं।

उन्होंने जोर देकर कहा कि दलितों, पिछड़ों और सर्व समाज का हित केवल भाजपा में ही सुरक्षित है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह अपनी बेटियों को जरूर पढ़ाएं। कार्यक्रम में संगठन के संस्थापक चौधरी बिजेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामवीर सिंह भैयाजी, प्रीति चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!