सदमें में आतंकी का परिवार, मसीरुद्दीन की मां बोलीं- परिवार का एक ही सहारा था, उसे भी फंसा दिया

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 14 Jul, 2021 11:55 AM

masiruddin s mother said  the family had only one support

यूपी एटीएस ने अलकायदा की विंग अंसार अलकायदा हिंद के आतंकी मिनहाज अहमद और मसीरुद्दीन उर्फ मुशी को 11 जुलाई को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। जिसके बाद से आतंकियों के परिवार सदमें हैं। वहीं मड़ियांव के नोबस्ता क्षेत्र...

लखनऊः यूपी एटीएस ने अलकायदा की विंग अंसार अलकायदा हिंद के आतंकी मिनहाज अहमद और मसीरुद्दीन उर्फ मुशी को 11 जुलाई को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। जिसके बाद से आतंकियों के परिवार सदमें हैं। वहीं मड़ियांव के नोबस्ता क्षेत्र निवासी आतंकी मसीरुद्दीन उर्फ मुशीर की मां शाहजहां ने बताया कि बेटियों की शादी के लिए धीरे-धीरे सामना खरीदकर जमा कर रहे थे। दो कुकर भी लाकर रखा था। वहीं से दो कुकर निकाल कर ले गए। बेटे को फर्जी ही पकड़ा गया है। ​परिवार का एक ही सहारा था। 'उसे भी फंसाया गया है। वह पूरी तरह बेकसूर है। रिक्शा चलाता था'।

उधर, पूरे मामले में रिहाई मंच के अध्यक्ष मोहम्मद शोएब ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। मोहम्मद शोएब ने कहा कि 2022 का चुनाव आ रहा है। ऐसे में वोटों के ध्रुवीकरण के लिए पूरा खेल किया जा रहा है। सरकार पर आरोप लगाते हुए हथकंडा करारा दिए। उनका दावा है कि आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पकड़े गए कई लोग निर्दोष साबित हो चुके हैं। साथ ही कहा कि मिनहाज और मुशीर के केस की मंच पैरवी करेगा। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!