Edited By Pooja Gill,Updated: 22 Jan, 2025 03:43 PM
महाकुंभनगर: बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने महाकुंभ नगर की दिव्यता, आध्यात्मिकता और अछ्वुत व्यवस्थाओं की दिल खोलकर सराहना की है। उन्होंने अपने अनुभव सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इसे ‘जादूनगरी' कहा...
महाकुंभनगर: बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने महाकुंभ नगर की दिव्यता, आध्यात्मिकता और अछ्वुत व्यवस्थाओं की दिल खोलकर सराहना की है। उन्होंने अपने अनुभव सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इसे ‘जादूनगरी' कहा। अभिनेता ने महाकुंभ को आध्यात्मिक महोत्सव बताया। इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का भी आभार जताया।
'महाकुंभ में जाना सौभाग्य की बात है'
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया लिखा ''महाकुंभ के पावन स्थल पर पहुँचना मेरे लिए एक सौभाग्य की बात है। यहाँ का वातावरण यहाँ आकर ही महसूस किया जा सकता है। चारों ओर भक्ति, जिज्ञासा और प्रसन्नता का अनोखा संगम है। यह वास्तव में आध्यात्मिक महोत्सव का अद्वितीय स्वरूप है।''
अनुपम ने सीएम योगी को दी बधाई
अनुपम खेर ने आगे कहा कि इस नगर का निर्माण करना किसी चमत्कार से कम नहीं है। मैं दुनिया के सबसे बड़े और आलीशान होटलों में रहा हूँ, लेकिन यहाँ की व्यवस्थाएँ किसी से कम नहीं हैं। उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई देना चाहता हूँ। खेर ने अपनी यात्रा के अनुभव को एक छोटे वीडियो के माध्यम से साझा किया। उन्होंने कहा कि यह वीडियो महाकुंभ की वास्तविक भव्यता और दिव्यता को पूरी तरह से नहीं दिखा सकता। यहाँ का वातावरण, व्यवस्था और आध्यात्मिक उन्माद देखने योग्य है।