mahakumb

महाकुंभ जाने के लिए उतावले थे यात्री, अचानक बदला प्लेटफॉर्म, भगदड़ में ट्रेन से नीचे गिरे कई लोग, फिर जो हुआ वो...

Edited By Purnima Singh,Updated: 14 Jan, 2025 12:57 PM

mahakumbh many people came under the train in the stampede

महाकुंभ में जाने के लिए झांसी से कई कुम्भ स्पेशल ट्रेन जा रही हैं। महाकुंभ जाने के लिए झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं। सोमवार की रात प्लेटफॉर्म 6 से प्रयागराज के लिए 8 बजकर 10 मिनट पर कुम्भ स्पेशल...

झांसी (शहजाद खान) : महाकुंभ में जाने के लिए झांसी से कई कुम्भ स्पेशल ट्रेन जा रही हैं। महाकुंभ जाने के लिए झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं। सोमवार की रात प्लेटफॉर्म 6 से प्रयागराज के लिए 8 बजकर 10 मिनट पर कुम्भ स्पेशल ट्रेन रवाना होनी थी, लेकिन इसी दौरान प्लेटफार्म 8 पर ट्रेन जैसे ही पहुंची। वहां भगदड़ मच गई और कई लोग ट्रेन के नीचे आ गए। 

मकरसंक्राति पर्व पर शाही स्नान करने के लिए जाने वाले श्रृद्धालु और साधुओं में गजब का जोश और उत्साह है। वह प्रयागराज जाने के लिए झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म  6 पर कुम्भ स्पेशल ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, तभी प्लेटफार्म 8 से होते हुए प्लेटफार्म 6 पर लगने के लिए ट्रेन निकली। ट्रेन जैसे ही प्लेटफार्म 8 पर 8 बजकर 15 मिनट पहुंची, तभी यह देख गाड़ी को पकड़ने के लिए यात्रियों में होड़ मच गई और प्लेटफार्म 6 से 8 पर जाने के लिए भागने लगे। 

जान जोखिम में डालकर यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने लगे। इस दौरान कई यात्री प्लेटफार्म से नीचे पटरियों पर गिर भी गए जिन्हें यात्रियों ने समय रहते गाड़ी की चपेट में आने से बचा लिया। इस दौरान आरपीएफ और जीआरपी नदारत नजर आई। फिलहाल जब ट्रेन के चालक और गार्ड ने यात्रियों के इस अफरा-तफरी के महौल को देखा तो उसने स्वयं गाड़ी को रोक दिया। इसके बाद यात्री जब ट्रेन के कोचों में चढ़ गए तब ट्रेन को प्लेटफार्म 6 पर लगाया। इसके बाद रेलवे पुलिस प्लेटफार्म पर पहुंची।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!