mahakumb

Lucknow News:आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में BJP के पूर्व विधायक संगीत सोम को कोर्ट से मिली राहत, MP-MLA अदालत ने किया बरी

Edited By Pooja Gill,Updated: 26 Jan, 2023 12:33 PM

lucknow news former bjp mla sangeet som gets relief

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के भाजपा (BJP) के पूर्व विधायक संगीत सोम (Sangeet Som) को आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में एक बड़ी राहत मिली है। इस मामले में सुनवाई करते हुए जिले की विशेष एमपी/एमएलए अदालत...

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के भाजपा (BJP) के पूर्व विधायक संगीत सोम (Sangeet Som) को आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में एक बड़ी राहत मिली है। इस मामले में सुनवाई करते हुए जिले की विशेष एमपी/एमएलए अदालत (MP-MLA Court) ने उसे बरी कर दिया है। अदालत ने ये फैसला बुधवार को सुनाया है।

PunjabKesari

बता दें कि बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम के खिलाफ शिवसेना के तत्कालीन जिला अध्यक्ष द्वारा ये केस दर्ज कराया गया था। संगीत सोम के खिलाफ दर्ज कराई गई प्राथमिकी के मुताबिक, उस ने अप्रैल, 2008 में मुजफ्फरनगर के खतौली कस्बे में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे के खिलाफ एक आपत्तिजनक भाषण दिया था। इसके अलावा जनसभा वाले स्थल पर आपत्तिजनक पोस्टर भी लगाए गए थे। शिवसेना नेता ने इसे द्वेष पूर्ण बताया था।

यह भी पढ़ेंः Basant Pancham 2023: माघ मेले का चौथा स्नान पर्व आज, बारिश के बावजूद भी संगम तट पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

पुलिस ने विवेचना के बाद चार्ज शीट कोर्ट में की थी दाखिल
शिवसेना ने इस मामले पर नाराजगी जताते हुए पूर्व विधायक के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस ने विवेचना के बाद चार्ज शीट कोर्ट में दाखिल की थी। प्रकरण की सुनवाई सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट-1 में चल रही थी। दरअसल संगीत सोम यूपी की सरधना विधानसभा सीट से विधायक थे। लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। बीजेपी नेता को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अतुल प्रधान ने हराया। सपा प्रत्याशी ने करीब 14 हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी।

PunjabKesari

अदालत ने पूर्व विधायक को किया बरी
इस मामले पर अब जिले की विशेष एमपी/एमएलए अदालत ने अपना फैसला सुनाया है। कोर्ट ने अपने फैसले में बीजेपी के पूर्व विधायक को दोषमुक्त कर दिया। यह फैसला बुधवार को एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष जज मयंक जायसवाल ने सुनाया और केस में संगीत सोम को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!