लखनऊः इनकम टैक्स विभाग ने रिटायर्ड कमिश्नर के घर और ज्वेलरी शॉप में की छापेमारी

Edited By ,Updated: 16 Mar, 2017 11:49 AM

lucknow it department raided retired commissioner house and jewelery shop

यूपी की राजधानी लखनऊ में आज इनकम टैक्स की बड़ी छापेमारी का मामला सामने आया है...

लखनऊ(अनिल कुमार): यूपी की राजधानी लखनऊ में आज इनकम टैक्स की बड़ी छापेमारी का मामला सामने आया है। जहां नोटबंदी के बाद से इनकम टैक्स विभाग ने सेलटैक्स के रिटायर्ड जॉइंट कमिश्नर के घर और ज्वेलरी शॉप में छापेमारी की है। इस दौरान उन्हें कई एहम तथ्य भी मिले। बता दें कि ॐ स्वास्तिक आयूष नाम की फर्म में काफी रुपए जमा हुए थे, जिसके बाद इनकम टैक्स अधिकारियों ने यहां छापेमारी की।

गैर कानूनी तरीके से जमा किए गए थे करोड़ो रुपए
सूत्रों के अनुसार नोटबंदी के बाद रिटायर्ड जॉइंट सैलटैक्स कमिश्नर शुशील कुमार श्रीवास्तव की फार्म में गैर कानूनी तरीके से 13 करोड़ 46 लाख रुपए जमा किए गए थे, जिसके बाद से ही इनकम टैक्स विभाग की नज़र इन पर थी। जिसके चलते लखनऊ के आशियाना थानाक्षेत्र की आशियाना कॉलोनी के मकान नंबर 1202 में छापेमारी की गई।

छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज बरामद
इस दैरान को शुशील कुमार श्रीवास्तव के लॉकर से एक डायरी भी बरामद हुई है, जिसमें कई नामचीन लोगों के नाम है और साथ ही कई अहम दास्तवेज़ भी प्राप्त हुए है। फिलहाल संदिग्ध नौकर को लेकर भी पूछताछ की जा रही है।

इस दौरान ज्वैलरी शोप में भी की गई छापेमारी
इसी के चलते आयूष फर्म के दुसरे पार्टनर अविनाश श्रीवास्तव की शानवी ज्वेलर्स नामक शोप में भी आईटी अधिकारियों ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आईटी अधिकारियों ने 45 लाख के सोने के सिकके भी बरामद किए, जिसका कोई भी हिसाब किताब नही था। फिलहाल इस सारी छापेमारी के दौरान इस कंपनी के मालिक का कार्यालय और घर को पूरी तरह से खंगाला गया। छापेमारी के दौरान कंपनी के बैंक खातों से जुड़ी कई अहम जानकारियां जुटाई गई। 

 

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!