शादीशुदा महिला के प्यार में कातिल बना आशिक! प्रेमिका के पति का किया अपहरण फिर की हत्या

Edited By Ramkesh,Updated: 17 Mar, 2025 06:07 PM

lover becomes murderer in love with married woman

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर पति का अपहरण कराने के बाद उसकी हत्या करवा दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि इस मामले में महिला और उसके प्रेमी समेत सभी...

बिजनौर ( गौरव वर्मा  ): उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर पति का अपहरण कराने के बाद उसकी हत्या करवा दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि इस मामले में महिला और उसके प्रेमी समेत सभी नौ आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं, महिला का पति उसके अवैध संबंध में कथित तौर पर बाधा बन रहा था।

मृतक की पत्नी ने दर्ज कराई थी एफआईआर 
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राम अर्ज ने सोमवार को बताया कि जिले के थाना शिवाला कलां के गांव शहबाजपुर की पारुल ने थाने में 14 मार्च को अर्जी दी कि उसका पति मकेन्द्र (36) एक दिन पूर्व 13 मार्च की शाम को दवा लेने गया, मगर वापस नहीं लौटा और उसकी स्कूटी गांव के बाहर खड़ी मिली है।

 महिला के अवैध संबंधों पति को चल गया था पता 
एएसपी ने बताया कि 15 मार्च को अमरोहा जिले के थाना हसनपुर के गांव बावनहेडी़ के जंगल में मकेन्द्र का शव पडा़ मिला। उसके गले और सिर पर चोट के निशान थे। उन्होंने कहा कि इस बीच पुलिस को जांच के दौरान मकेन्द्र की पत्नी पारुल और विनीत शर्मा नामक व्यक्ति के अवैध संबंधों के बारे में पता चला। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो पूरे हत्याकांड की साजिश का खुलासा हो गया।

प्रेम प्रसंग में पति बन रहा था बांधा
राम अर्ज ने बताया कि पारुल और विनीत ने पुलिस को बताया कि दोनों के संबंध का मकेन्द्र को पता चल गया था और उसने पत्नी के मोबाइल में दोनों के आपत्तिजनक फोटो भी देख लिए थे। इसे लेकर पति-पत्नी में झगडे़ हो रहे थे। मकेन्द्र 13 मार्च को राजस्थान की अपनी नौकरी से घर आया था। उधर पारुल और विनीत ने उनके मिलने में बांधा बने मकेन्द्र को रास्ते से हटाने को योजना बना ली थी।

आरोपियों ने गांव के बाहर शव छोड़कर हुए थे फरार 
पारुल ने 13 मार्च की शाम मकेन्द्र को अपनी दवा लाने के लिए भेजा था। विनीत अपने सात दोस्तों को लेकर गांव के बाहर मौजूद था। मकेन्द्र के अपने गांव के बाहर आते ही सब उसे कार में डालकर अमरोहा के गांव बावनहेडी़ के जंगल में लाए जहां विनीत ने अपनी बेल्ट से मकेन्द्र का गला घोंटा और एक अन्य आरोपी ने मकेन्द्र के सिर पर लोहे की छड़ से वार किए। आरोपी मकेन्द्र का शव वहीं छोड़कर फरार हो गये।

सभी आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल 
एएसपी ने बताया कि पुलिस ने पारुल और विनीत सहित सभी नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार, छह मोबाइल फोन और बेल्ट तथा लोहे की छड़ बरामद कर ली है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस के मुताबिक पारुल और विनीत के बीच लगभग आठ माह से अवैध संबंध थे। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!