‘भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन और विचारधारा पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत: राजनाथ सिंह

Edited By Pooja Gill,Updated: 24 Dec, 2024 04:05 PM

life and ideology of  bharat ratna  atal bihari

लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘भारत रत्न' एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन और विचारधारा पूरे देश के लिये आज भी प्रेरणा का श्रोत है। उनका व्यक्तित्व इतना विराट था कि उनकी कार्यशैली और निर्णयों की पूरी दुनिया कायल...

लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘भारत रत्न' एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन और विचारधारा पूरे देश के लिये आज भी प्रेरणा का श्रोत है। उनका व्यक्तित्व इतना विराट था कि उनकी कार्यशैली और निर्णयों की पूरी दुनिया कायल थी। लखनऊ अटल जी के दिल में बसता था और यहां के लोग उन्हें उतनी ही गहराई से जानते और समझते थे।'' राजनाथ सिंह ने यह बाते वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित ‘अटल युवा महाकुंभ' के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही है।

PunjabKesari
‘मैं तैयार हूं, अगर आप दहेज में पूरा पाकिस्तान दें'
पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन से जुड़े प्रसंगों और उनकी हाजिरजवाबी एवं सहजता का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा ‘‘ पाकिस्तान दौरे के दौरान एक महिला पत्रकार ने जब उनसे कहा कि मैं आपसे शादी करना चाहती हूं, बशर्ते आप मुझे मुंह दिखाई में कश्मीर दें, तो अटल जी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया,‘मैं तैयार हूं, अगर आप दहेज में पूरा पाकिस्तान दें। इस जवाब ने उनकी चतुराई और सहजता को पूरी दुनिया के सामने प्रस्तुत किया।'' रक्षा मंत्री ने वाजपेयी के साथ अपने व्यक्तिगत अनुभवों को साझा करते हुए कहा, ‘‘मुझे उनके साथ एक अभिभावक का स्नेह और मंत्रिमंडल में सहकर्मी के रूप में काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उनकी सरकार जब एक वोट से गिरी, तब उनके ऐतिहासिक भाषण ने लोकतंत्र और देशप्रेम की नई परिभाषा गढ़ी।

PunjabKesari
'यह देश और इसका लोकतंत्र अमर रहना चाहिए'
रक्षा मंत्री ने कहा था, ‘ सरकारें आएंगी-जाएंगी, पाटिर्यां बनेंगी-बिगड़ेंगी, लेकिन यह देश और इसका लोकतंत्र अमर रहना चाहिए।' यह उनकी दूरदर्शिता और सिद्धांतवाद का प्रमाण था।'' कार्यक्रम में बच्चों द्वारा अटल के जीवन पर प्रस्तुत की गई झांकियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रक्षा मंत्री ने भरपूर सराहना की। उन्होंने इसे नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि अटल जी के विचार और योगदान आज भी युवाओं के लिए पथ प्रदर्शक हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश विकास के हर पैमाने पर देश के अन्य राज्यों से आगे खड़ा है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!