कश्मीर हमारा है, कश्मीरी भी हमारे हैं- आतंकवादियों को सबक सिखाए सरकार: ओवैसी

Edited By Ramkesh,Updated: 24 Apr, 2025 05:33 PM

kashmir is ours kashmiris are also ours government

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत के बाद देश में भारी आक्रोश है। केंद्र सरकार ने गुरुवार को सभी राजनीतिक दलों की सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में सरकार सभी दलों को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जानकारी देगी उसके बाद आतंकियों के खिलाफ...

लखनऊ: पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत के बाद देश में भारी आक्रोश है। केंद्र सरकार ने गुरुवार को सभी राजनीतिक दलों की सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में सरकार सभी दलों को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जानकारी देगी उसके बाद आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की योजना के बारे में विपक्ष को बताएगी। इससे पहले हैदराबाद से सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस बैठक को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर हमारा है, कश्मीरी भी हमारे हैं इस बात का हमे हमेशा ध्यान रखना होगा।

 

ओवैसी ने कहा कि ये देश का मसला है इस समय राजनीति करने का समय नहीं है जबकि सभी को एक होकर आतंकवादियों को सबक सिखाने का है। उन्होंने कहा कि अभी गृह मंत्री ने मुझे फोन किया और पूछा कि मैं कहां हूं। उन्होंने मुझे दिल्ली में होने वाली सर्वदलीय बैठक में आने को कहा है। मैं तुरंत टिकट बुक करवा रहा हूं और जल्द से जल्द वहां पहुंच जाऊंगा। आप को बता दें कि इस बैठक में सरकार घटना की जानकारी विपक्ष को देती है, उसके बाद उनकी भी राय लेकर अगला कदम उठाती है।

ये भी पढ़ें:- 2 महीने पहले हुई थी शादी, अब सिंदूर की जगह रह गई चिता की राख... शुभम की अंतिम विदाई में रोया पूरा गांव

Kanpur News:
 जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में मारे गए कानपुर निवासी व्यवसायी शुभम द्विवेदी का गुरुवार सुबह अंतिम संस्कार कर दिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि द्विवेदी का शव बुधवार देर रात कानपुर लाया गया और आज सुबह करीब 8.45 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले उन्हें सलामी गारद भी दी गई। इस दौरान, कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और राकेश सचान, कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय तथा कई वरिष्ठ पदाधिकारी समेत हजारों लोग मौजूद थे। शुभम के पार्थिव शरीर को एंबुलेंस से ‘ग्रीन कॉरिडोर' के जरिए उनके पैतृक गांव हाथीपुर ले जाया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!