मासूम के साथ हुई  हैवानियत मामले में पुलिस की कार्यशैली पर परिजनों ने उठाए सवाल, कहा- वो पैसे वाले हैं इसलिए हमारी सुनवाई नहीं हो रही

Edited By Ramkesh,Updated: 20 Apr, 2025 02:49 PM

family members raised questions on the working style

जिले के थाना बलदेव क्षेत्र में 15 अप्रैल को बलदेव पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली मासूम के साथ हुई शर्मनाक घटना मामले में परिजन न्याय के लिए दर दर भटक रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों बचा रही है। जिस वजह से र परिजन न्याय के लिए दर दर भटक...

मथुरा: जिले के थाना बलदेव क्षेत्र में 15 अप्रैल को बलदेव पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली मासूम के साथ हुई शर्मनाक घटना मामले में परिजन न्याय के लिए दर दर भटक रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों बचा रही है। जिस वजह से र परिजन न्याय के लिए दर दर भटक रहे हैं।

दरअसल, यह मामला है थाना बलदेव क्षेत्र के बलदेव पब्लिक स्कूल का जहां एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है और वह भी स्कूल के अंदर जिसकी जांच बलदेव पुलिस कर रही है सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है। वहीं परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाए हैं।  परिजनों का कहना है उन्होंने अपनी बच्ची का एडमिशन इसी वर्ष बलदेव पब्लिक स्कूल बलदेव के नर्सरी में कराया था 15 अप्रैल को बच्ची स्कूल पढ़ने गई थी छुट्टी होने के बाद बच्ची जब घर पहुंची तो उसकी स्थिति बदहबास और रक्त रंजित हो रही थी परिजनों ने बच्ची की हालत को देखकर रोना शुरू कर दिया और बच्ची से जानकारी लेने की कोशिश की मगर बच्ची कुछ नहीं बोल पा रही थी।

बच्ची की माता ने 112 पर कॉल करके पुलिस को जानकारी दी। मगर पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तब परिवार वाले बच्ची को लेकर थाना बलदेव पहुंचे जब परिजन थाना पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बलदेव पब्लिक स्कूल के प्रबंधक और स्कूल का स्टाफ वही पहले से मौजूद थे परिजनों ने अपनी मुकदमा करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। आरोप है कि हमारी बात नहीं सुनी गई तभी इस मामले का संज्ञान कांग्रेस के नेता ने लिया और थाना बलदेव में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया मगर तीन दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।  इसी को लेकर 18 अप्रैल को परिजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे मगर उनकी मुलाकात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से नहीं हो सकी वहीं परिजनों का यह भी आरोप है कि स्कूल वाले पैसे वाले हैं इसलिए हमारी सुनवाई नहीं हो रही है।

परिजनों का यह भी कहना है कि प्रदेश सरकार लगातार यह नारा देती चली आ रही है की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ उसके बावजूद भी यह घटना अपने आप में झकझोर देने वाली है इस मामले में एसपी देहात का कहना है कि स्कूल से आते में यह घटना बच्ची के साथ हुई है और बच्ची के बयान भी दर्ज हो गए हैं वही cctv को भी खंगाला जा रहा है और जांच की जा रही है। अब देखना होगा कि गुनहगार कब तक पुलिस की गिरफ्त से बच पाता है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Chennai Super Kings

43/1

5.0

Chennai Super Kings are 43 for 1 with 15.0 overs left

RR 8.60
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!