Sanjeev Jeeva Murder: गांव आदमपुर पहुंचा जीवा का परिवार, मुख्तार के गुर्गे का आज होगा अंतिम संस्कार

Edited By Imran,Updated: 08 Jun, 2023 12:24 PM

jeeva s family reached village adampur

शामली : कुख्यात अपराधी संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या के बाद उसका परिवार शामली के गांव आदमपुर स्थित पैतृक आवास पर पहुंच गया है। फिलहाल उसके भाई राजीव और मां कुंती समेत अन्य कुछ रिश्तेदार पहुंचे हैं। घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है। आज गांव...

शामली : कुख्यात अपराधी संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या के बाद उसका परिवार शामली के गांव आदमपुर स्थित पैतृक आवास पर पहुंच गया है। फिलहाल उसके भाई राजीव और मां कुंती समेत अन्य कुछ रिश्तेदार पहुंचे हैं। घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है। आज गांव में ही संजीव जीवा का अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

आपको बताे दें कि बुधवार की शाम करीब चार बजे लखनऊ न्यायालय में वेस्ट यूपी के कुख्यात अपराधी संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा की पुलिस कस्टडी में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या की सूचना से जीवा  के पैतृक आवास के आसपास ग्रामीणों की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी, लेकिन देर शाम तक भी उनका कोई स्वजन गांव में नहीं पहुंचा था। जीवा के पारिवारिक सदस्य ललित माहेश्वरी ने बताया कि उसका अंतिम संस्कार आज यानी गुरुवार को गांव में ही किया जाएगा। 

बताया कि घर खुलवाने के बाद साफ-सफाई की गई। अलसुबह संजीव जीवा की माता कुंती और भाई राजीव गांव में पहुंच गए । लगातार उनके रिश्तेदार गांव में पहुंच रहे हैं। हालांकि अभी उनकी पत्नी पायल महेश्वरी गांव में नहीं पहुंची। संजीव के घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ लगी है।

Related Story

Trending Topics

India

Netherlands

Match will be start at 03 Oct,2023 02:00 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!