दलित युवक की पुलिस हिरासत में मौत, परिजनों ने गंभीर आरोप लगाकर जमकर किया हंगामा... अब पुलिस दे रही ये सफाई

Edited By Anil Kapoor,Updated: 01 Apr, 2025 06:33 AM

uproar over death of dalit youth in police custody in azamgarh

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में तरवा पुलिस थाना अंतर्गत छेड़खानी के आरोप में थाने में बंद एक दलित युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की सूचना पर सोमवार को थाना परिसर में आक्रोशित परिजनों ने पुलिस वाहन तोड़ डाला। 4-5 घंटे की कड़ी...

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में तरवा पुलिस थाना अंतर्गत छेड़खानी के आरोप में थाने में बंद एक दलित युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की सूचना पर सोमवार को थाना परिसर में आक्रोशित परिजनों ने पुलिस वाहन तोड़ डाला। 4-5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने भीड़ पर नियंत्रण पाया। दलित युवक की इस मौत के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है। पर्याप्त संख्या में कई थानों की पुलिस बल की तैनाती की गई है। जांच के बाद प्रथम दृष्टिया पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया है, वहीं नाराज मृतक के परिजनों और आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव ने पुलिस पर पिटाई करके हत्या करने का आरोप लगाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने इस मामले में जांच के बाद थाना प्रभारी, एक उप निरीक्षक और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने पूरी घटना की मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश दिए हैं।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के अनुसार तरवा थाना क्षेत्र के उमरी पट्टी निवासी सनी कुमार पुत्र हरिकांत के खिलाफ एक किशोरी पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगा था। इस मामले में किशोरी के परिजनों ने तरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि शिकायती पत्र में परिजनों ने आरोप लगाया कि 28 मार्च को दोपहर में किशोरी रास्ते से गुजर रही थी, तभी सनी कुमार ने मोबाइल पर तेज आवाज में अश्लील गाने बजाए और गलत इशारे किए। इससे परेशान होकर किशोरी ने थाने में शिकायत की थी।

घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी में कर दी तोड़फोड़
पुलिस ने इस मामले में सनी कुमार को रविवार को हिरासत में लिया था। लेकिन देर रात सनी ने थाने के स्नानघर में कथित तौर पर पायजामे के नाड़े से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। काफी देर बाद जब गार्ड ने स्नानघर की खिड़की खोली और सनी का शव फंदे से लटका पाया तो इसकी सूचना पुलिस को दी। इसकी सूचना मिलने पर परिजन और गांव वाले थाने पहुंचे और पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा का दावा है कि स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है। घटना के हर पहलू की जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि मृतक के शरीर पर चोट के कोई भी निशान नहीं हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!