मिर्जापुर में SSB जवान के घर पर दबंग का कब्जा, रोते हुए अधिकारियों से बोला- वर्दी में कर लूंगा आत्मदाह

Edited By Mamta Yadav,Updated: 19 Mar, 2025 04:10 AM

in mirzapur a bully took over the house of an ssb jawan

उत्तर प्रदेश में गरीब को न्याय मिलने के लाख दावे किए जाएं, मगर सरकारी नौकरशाही के सिस्टम के आगे सब फेल हो जाता है। पीड़ित थाने और अधिकारियों के ऑफिस का चक्कर काटता थक जाता है मगर कहीं सुनवाई नहीं होती है। ऐसा ही एक मामला मिर्जापुर से सामने आया है।...

Mirzapur News, (बृजलाल मौर्या): उत्तर प्रदेश में गरीब को न्याय मिलने के लाख दावे किए जाएं, मगर सरकारी नौकरशाही के सिस्टम के आगे सब फेल हो जाता है। पीड़ित थाने और अधिकारियों के ऑफिस का चक्कर काटता थक जाता है मगर कहीं सुनवाई नहीं होती है। ऐसा ही एक मामला मिर्जापुर से सामने आया है। जहां एसएसबी जवान पिछले 4 सालों से न्याय के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहा है और अब वह डीएम या एसपी कार्यालय पर आत्मदाह की धमकी दी है।
PunjabKesari
15 लाख से अधिकार रूपया खर्च...फिर भी किराए पर रहने को मजबूद
बता दें कि असम में तैनात एसएसबी जवान रयूफ अंसारी ने हालिया के देवरी बाजार में दो विस्वा जमीन खरीदा उस जमीन पर दो कमरे का मकान बनाया। मकान का प्लास्ट हो रहा था। वह वपस ड्यूटी पर चला गया। इधर मकान को खाली देख गांव के दबंग संतोष कुमार ने इस मकान पर जबरन कब्जा कर लिया है। इस कब्जे को छुड़ाने के लिए जवान पिछले 4 सालों से परेशान है। थाने और अधिकारियों के यहां चक्कर काट रहा है। इस कब्जे को छुड़ाने और जमीन की रजिस्ट्री में अब तक उनका 15 लाख से अधिकार रूपया खर्च हो चुका है। मगर इतने के बावजूद भी मकान के कब्जे को वह नहीं छुड़ा पाये। किराए के मकान में रहने को मजबूर है।

22 मार्च को डीएम ऑफिस कर आत्मदाह की धमकी
रयूफ अंसारी सोमवार को मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। पुलिस अधीक्षक को प्राथना पत्र देकर गुहार लगाया। इस बीच उन्होंने रोते हुए कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो वह 22 मार्च को डीएम ऑफिस पहुंच कर आत्मदाह कर लेगा। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है।

सिस्टम से हारा जवान
एसएसबी जवान का कहना है कि मैंने पड़ोस की महिला से जमीन का एग्रीमेंट किया था। जिसके बाद मकान बनाया। मकान प्लास्ट होना बचा था। हमारी डियूटी खत्म हो गयी। वापस चले गये। मगर इस बीच हमारे बने घर पर संतोष कुमार ने कब्जा कर लिया। हम थाने में शिकायत लेकर गये तो मुझे बताया गया कि यह जमीन एग्रीमेंट है जिसके बाद हमने दोबारा पैसा देकर जिलाधिकारी से अनुमित लेकर जमीन की रजिस्ट्री करवाया। फिर थाने गये तो पुलिस वाले बोले कि इतने दिन कहां थे। हम परेशान हो चुका हूं, थक गया हूं कहीं न्याय नहीं मिल रहा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!