mahakumb

'जिन्हें रंग से ऐतराज, होली के दिन घर से न निकलें...जैसे मुस्लिम ईद का इंतजार करते हैं, वैसे ही हिंदू होली का', संभल के चर्चित CO की चेतावनी

Edited By Purnima Singh,Updated: 06 Mar, 2025 05:42 PM

sambhal s strong co s warning regarding holi

उत्तर प्रदेश के संभल में होली के मद्देनजर पीस कमेटी की मीटिंग में सीओ अनुज चौधरी ने सख्त चेतावनी दी है। सीओ अनुज चौधरी ने कहा है कि होली पर जिसे रंग से ऐतराज हो, वह घर से बाहर न निकले। साल में 52 जुमे होते हैं और होली सिर्फ एक बार आती है। जैसे...

संभल (मुजम्मिल दानिश) : उत्तर प्रदेश के संभल में होली के मद्देनजर पीस कमेटी की मीटिंग में सीओ अनुज चौधरी ने सख्त चेतावनी दी है। सीओ अनुज चौधरी ने कहा है कि होली पर जिसे रंग से ऐतराज हो, वह घर से बाहर न निकले। साल में 52 जुमे होते हैं और होली सिर्फ एक बार आती है। जैसे मुस्लिम ईद का इंतजार करते हैं, वैसे ही हिंदू होली का इंतजार करते हैं। 

'सिर्फ वही लोग बाहर निकलें जिन्हें रंग से आपत्ति न हो'
उन्होंने हिंदुओं से अपील की है कि वे आपत्ति करने वाले व्यक्तियों पर रंग न डालें। शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनाने के लिए संभल कोतवाली में पीस कमेटी की मीटिंग हुई। सीओ अनुज चौधरी ने बिना किसी का नाम लिए मुस्लिम समुदाय से अपील की कि होली के दिन वे घरों से न निकलें। उन्होंने कहा कि सिर्फ वही लोग बाहर निकलें जिन्हें रंग से कोई आपत्ति न हो। सीओ ने कहा कि होली साल में एक बार आती है, जबकि साल में 52 जुमे होते हैं। उन्होंने यह भी अपील की कि ऐतराज करने वाले लोगों पर रंग न डाला जाए। मीटिंग में यह सहमति बनी कि होली के रंग के बाद जुमे की नमाज होगी। 

हिंसा के बाद होली को लेकर अलर्ट पर प्रशासन 
बता दें कि जामा मस्जिद सुइवी के दौरान 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद प्रशासन होली को लेकर अलर्ट पर है और इसी के चलते पीस कमेटी की मीटिंग की गई है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिले पुलिस कप्तानों और डीएम को निर्देश दिए हैं कि होली को लेकर सभी को अलर्ट रहना है। उस दिन जुमे की नमाज होने की वजह से पीस कमेटी के माध्यम से नमाज को निर्धारित समय के बाद अदा करने की अपील की जाए। इतना ही नहीं संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर वहां विशेष सतर्कता बरती जाए। साथ ही सोशल मीडिया पर भी सख्त निगरानी रखनी होगी, ताकि कोई अफवाह न फैले।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!