Edited By Purnima Singh,Updated: 04 Mar, 2025 01:07 PM

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की निवासी 33 वर्षीय शहजादी खान को 15 फरवरी को UAE में फांसी दे दी गई है। शहजादी खान पर चार महीने के बच्चे की हत्या का आरोप लगा था। जिसके चलते वह दो साल से अल वथबा जेल में बंद थी। शहजादी को चार महीने पहले ही कोर्ट ने मौत की...
बांदा : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की निवासी 33 वर्षीय शहजादी खान को 15 फरवरी को UAE में फांसी दे दी गई है। शहजादी खान पर चार महीने के बच्चे की हत्या का आरोप लगा था। जिसके चलते वह दो साल से अल वथबा जेल में बंद थी। शहजादी को चार महीने पहले ही कोर्ट ने मौत की सजा सुना दी थी। शहजादी खान के पिता ने कभी सोचा भी नहीं था कि उन्हें अपनी लाडली को जिंदा देखने की आखिरी उम्मीद भी खोनी पड़ेगी।
बेटी को बचाने के लिए पिता ने की हर कोशिश
शहजादी खान के पिता शब्बीर खान ने अपनी बेटी की जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया। शब्बीर खान ने सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की थी, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली। सरकार की ओर से कोई भी जवाब आने से पहले 15 फरवरी को शहजादी को फांसी दे दी गई।
शहजादी के पिता ने फफक-फफक कर रोते हुए क्या कहा
शहजादी के पिता ने फफक-फफक कर रोते हुए कहा, "अगर मेरी बेटी को बचा नहीं सके, तो कम से कम उसकी डेड बॉडी तो लौटा दो..." शब्बीर खान का कहना है, "मेरी बेटी को इंसाफ नहीं मिला। सरकार ने हमारी कोई मदद नहीं की। अगर मेरी बेटी किसी नेता की होती, तो क्या उसे बचा लिया जाता?" शब्बीर खान ने सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें दुबई जाने दिया जाए और वह अपनी बेटी के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकें।