Edited By Ramkesh,Updated: 25 May, 2025 08:12 PM

जिले के बैरिया क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक युवती से अवैध संबंध बनाने तथा वीडियो वायरल करने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने रविवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 20...
बलिया: जिले के बैरिया क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक युवती से अवैध संबंध बनाने तथा वीडियो वायरल करने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने रविवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 20 वर्षीय युवती ने शनिवार को पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि बैरिया बदुरहा टोला गांव के अभिषेक गुप्ता नामक युवक ने शादी का झांसा देकर उससे अवैध सम्बन्ध स्थापित किये और घटना के वीडियो बना लिये।
उसने दावा किया कि बाद में शादी करने की बात से वह मुकर गया और जान से मारने तथा वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। बैरिया क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि युवती की तहरीर पर अभिषेक गुप्ता के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 (झूठा वादा करके यौन संबंध बनाना), 352 (लोकशांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और 351-3 (आपराधिक धमकी) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी अभिषेक गुप्ता को रविवार को सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया।