नवरात्रि मेले में मां विंध्यवासिनी मंदिर में उमड़ा जनसैलाब; अब तक पहुंचे 15 लाख से अधिक श्रद्धालु

Edited By Pooja Gill,Updated: 03 Apr, 2025 08:36 AM

huge crowd gathered at maa vindhyavasini

मिर्जापुर: विंध्याचल वासंतिक नवरात्रि मेले मां के जयकारों से गूंज रहा है।अब तक प्रन्दह लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शनार्थी मां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन कर चुके हैं। नौ दिन के नवरात्र मेले में दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ रही है...

मिर्जापुर: विंध्याचल वासंतिक नवरात्रि मेले मां के जयकारों से गूंज रहा है।अब तक प्रन्दह लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शनार्थी मां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन कर चुके हैं। नौ दिन के नवरात्र मेले में दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ रही है। देश के विभिन्न इलाकों से आ रहे हैं। चैत्र नवरात्रि में इस बार पंचमी तिथि के क्षय चलते श्रद्धालु चतुर्थी तिथि में देवी के चतुर्थ स्वरूप मां कूष्माण्डा एवं मां के पंचम स्वरूप स्कंदमाता के पूजन करते हैं। काशी प्रयाग दो तीर्थक्षेत्र के मध्य स्थित विंध्याचल सिद्धपीठ का महात्म्य हिन्दू धार्मिक ग्रन्थों में मिलता है।

शक्ति पीठों में मां विंध्यवासिनी देवी की अलग मान्यता
देश के अन्य शक्ति पीठों में मां विंध्यवासिनी देवी की अलग मान्यता है। भक्त विश्व प्रसिद्ध त्रिकोण यंत्र की परिक्रमा कर मां विंध्यवासिनी, मां काली और सरस्वती देवी के दर्शन पूजन कर रहे हैं। इस यंत्र के पूर्व कोण पर ऐश्वर्य की देवी लक्ष्मी रुप मे विराजमान हैं तो दक्षिण में शत्रु संघारिणी मां काली विराजमान हैं पश्चिम में ज्ञान की देवी योगमाया मां सरस्वती देवी निवास करती हैं। श्रद्धालु इस त्रिकोण यंत्र की परिक्रमा कर मां लक्ष्मी, काली और सरस्वती देवी के दर्शन पूजन करते हैं। चौदह वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले मेला क्षेत्र में इस अनूठा द्दश्य है। भक्त प्रकृति हरितिमा के बीच विंध्य पर्वत और मां गंगा के सन्धि क्षेत्र में स्थित विंध्य क्षेत्र की अधिष्ठात्री देवी मां विंध्यवासिनी की अभ्यर्थना करने से पहले गंगा स्नान करते हैं।

24 घंटे खुला है मां का दरबार 
नवरात्रि में पूरा मेला क्षेत्र गुंजायमान है। यात्रियों की सुविधा एवं भीड़ नियंत्रित करने के उद्देश्य से मां के कपाट को चौबीसों घंटे खोल रखा गया है। दर्शनार्थी दिन रात लाईन में लगे हैं। जिला प्रशासन विकलांग दर्शनार्थियों के लिए निशुल्क वाहन एवं व्हील चेयर मुहैया करा रहा है।यह सुविधा त्रिकोण यंत्र परिक्रमा के लिए भी है। भारी भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया हैं। मेला में ही डेरा डाले नवरात्र मेला प्रभारी अपर जिलाधिकारी शिवप्रताप शुक्ल ने बताया कि मेले को दस जोन और इक्कीस सेक्टरों में बाटा गया है। पूरा मेला क्षेत्र सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में हैं। ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है,। गंगा नदी में घाटों की निगरानी और यातायात पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु दर्शनार्थियों के मौलिक सुविधा उपलब्ध कराना प्रथम उद्देश्य है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!