पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा; ट्रक ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, दंपती समेत तीन की मौत

Edited By Pooja Gill,Updated: 24 Nov, 2023 04:09 PM

horrific road accident in pilibhit

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई। जहां पर न्यूरिया थाना क्षेत्र में टनकपुर राजमार्ग पर एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ माह एक बच्चा घायल...

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई। जहां पर न्यूरिया थाना क्षेत्र में टनकपुर राजमार्ग पर एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ माह एक बच्चा घायल हो गया। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया।

PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक, ग्राम औरैया निवासी अजय कुमार (24) अपनी पत्नी सरोज कुमारी (22), आठ माह का पुत्र मनीष और बहन सुमन देवी (15) के साथ ग्राम भमोरा में रामलीला मेला देखने गए थे। रात लगभग साढ़े 12 बजे मेला देखने के बाद बाइक से चारों लोग अपने घर वापस आ रहे थे कि इसी दौरान टनकपुर राजमार्ग पर जनकपुरी चौराहे के निकट भूसे से लदे तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में अजय कुमार, उनकी पत्नी सरोज कुमारी और बहन सुमन देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें...
मीराबाई की जयंती पर हेमा मालिनी ने प्रस्तुत की नृत्य नाटिका, तालियों से गूंजा हाल....देखकर सुधबुध खो बैठे दर्शक
असम राइफल्स में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से 4.36 लाख की ठगी, एहसास होने पर उड़े होश

PunjabKesari
हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पीछे चल रहे दूसरे ट्रक को पकड़ लिया। उसमें भी भूसी लदी हुई थी। बताया गया है कि दोनों ट्रकों का मालिक एक ही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दूसरे ट्रक चालक से पहले ट्रक की जानकारी ली। वहीं, पुलिस ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। हादसे की जानकारी पर परिजनों में भी कोहराम मचा हुआ है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!