तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक के उड़े परखच्चे, बाइक सवारों की मौके पर दर्दनाक मौत

Edited By Anil Kapoor,Updated: 31 Mar, 2025 11:01 AM

two youths riding a motorcycle died in a road accident

Hathras News: हाथरस जिले के सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्र में एटा मार्ग पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। सिकंद्राराऊ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरविंद राठी ने बताया...

Hathras News: हाथरस जिले के सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्र में एटा मार्ग पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। सिकंद्राराऊ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरविंद राठी ने बताया कि एटा निवासी 2 युवक अनिल सिंह (25) और सत्यम (26) रविवार की रात करीब साढ़े 10 बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे लेकिन रास्ते में सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्र में टोली गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी।

सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने बताया कि इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मोटरसाइकिल को टक्कर मारने वाले वाहन का चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। राठी ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उन्होंने कहा कि टक्कर मारने वाले वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!