असम राइफल्स में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से 4.36 लाख की ठगी, एहसास होने पर उड़े होश

Edited By Ajay kumar,Updated: 24 Nov, 2023 02:50 PM

cheated again in the name of army recruitment youth cheated of rs 4 36 lakh

असम राइफल्स में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से 4.36 लाख की ठगी कर ली। खीरी पुलिस ने तीनों आरोपियों पर धोखाधड़ी, एससी-एसटी एक्ट समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। गोला के गांव मुड़िया मिश्र निवासी धीरेंद्र कुमार ने असम राइफल्स में नौकरी के लिए...

लखीमपुर खीरी: असम राइफल्स में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से 4.36 लाख की ठगी कर ली। खीरी पुलिस ने तीनों आरोपियों पर धोखाधड़ी, एससी-एसटी एक्ट समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। गोला के गांव मुड़िया मिश्र निवासी धीरेंद्र कुमार ने असम राइफल्स में नौकरी के लिए आवेदन किया था, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी थी। धीरेंद्र ने बताया कि पड़ोसी गांव रसूलपुर का सद्दाम हुसैन उसका परिचित हैं। उसने अक्टूबर 2022 में थाना खीरी के गांव चहमलपुर निवासी मुजफ्फर अली और सरवर अली से उसकी मुलाकात कराई। उन दोनों ने खुद को सेना में जेसीओ व कर्नल बताया और असम राइफल्स में ही नौकरी दिलाने का वादा किया। साथ ही कहा कि इसके लिए करीब 4,50,000 रुपये खर्च करने होंगे। आरोपियों ने उसे सेना के कुछ कागजात व अपने परिचय पत्र भी दिखाए थे। उसे भरोसा हो गया और रुपए देने के लिए सहमत हो गया।

PunjabKesari

2 लाख नगद बाकी नेट बैंकिंग के जरिए हुआ भुगतान
पीड़ित ने बताया कि 23 फरवरी 2023 को मुजफ्फर अली उसके घर आया और 2 लाख रुपए नगद, शैक्षिक प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र की प्रतियां लेकर चला गया। इसके बाद 2.36 लाख रुपए अलग-अलग दिनों में मोबाइल व नेट बैंकिंग के माध्यम से मुजफ्फर अली ने अपने खाते में प्राप्त किए। कुछ समय बाद तीनों ने उसे बरेली बुलाया। वहां सैटेलाइट बस स्टैण्ड पर रसीदी टिकट लगा हुआ एक बंद लिफाफा दिया और कहा कि लिफाफे के अंदर गोवाहाटी में ज्वाइन करने के लिए लेटर है। इसे वहीं जाकर खोलना। इस पर उसे कुछ शक हुआ। उसने पूछा कि ज्वाइनिंग लेटर तो डाक से आता है। इस पर मुजफ्फर अली ने कहा कि काम व्यक्तिगत रूप से हुआ है, इसलिए मैं स्वयं दे रहा हूं।

जानिए कैसे हुआ ठगी का एहसास
पीड़ित ने बताया कि वह लिफाफा लेने के बाद वह गोवाहाटी पहुंचा। वहां जब लिफाफा खोला, तो उसमें दो कागज मिले, लेकिन ज्वाइनिंग लेटर नहीं था। इस पर उसने आरोपियों को फोन किया, लेकिन आरोपियों ने उसे कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। ठगी का अहसास होने पर उसने आरोपियों से रुपए वापस मांगे। आरोपी उसे टरकाने लगे। काफी कहने सुनने पर 15 मई 2023 को बैंक में मिलने व पैसा वापस करने का वादा किया। जब वह बैंक पहुंचा तो आरोपियों ने बहानेबाजी की और रुपए वापस नही किए। इसी बीच उसे पता चला कि आरोपियों ने अन्य कई लोगों से भी इसी तरह ठगी की है।

PunjabKesari

सीजेएम कोर्ट के आदेश पर तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज
प्रभारी निरीक्षक थाना खीरी- अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि सीजेएम कोर्ट के आदेश पर तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सीओ सिटी को प्रकरण की जांच सौंपी गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!