mahakumb

फतेहपुर में भीषण हादसा: हाईवे किनारे खड़ी कार को फॉर्च्यूनर ने मारी जोरदार टक्कर, महाकुंभ जा रहे देवर-भाभी की मौत, 9 लोग घायल

Edited By Mamta Yadav,Updated: 16 Feb, 2025 02:39 PM

horrible accident in fatehpur fortuner hits a car parked on the highway

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र के बहलापुर मोड़ कानपुर प्रयागराज हाइवे पर सड़क हादसे में कार सवार महिला व पुरुष की मौत हो गई। बताया जाता है की किनारे एक किया कार RJ 14 UK 3787 खड़ी थी। सुबह 8 बजे के आस पास महाकुंभ जा रही तेज रफ्तार...

Fatehpur News, (मो. यूसुफ़): उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र के बहलापुर मोड़ कानपुर प्रयागराज हाइवे पर सड़क हादसे में कार सवार महिला व पुरुष की मौत हो गई। बताया जाता है की किनारे एक किया कार RJ 14 UK 3787 खड़ी थी। सुबह 8 बजे के आस पास महाकुंभ जा रही तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार RJ42UA7770 ने जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही खड़ी कार खेत में जा पलटी और फॉर्च्यूनर कार बिजली के खम्बे से जा भिड़ी। जिससे कार में सवार सुमन देवी पत्नी कृष्ण कांत सोनी 42 वर्ष, कृष्ण कांत सोनी 45 वर्ष व राधा सोनी पत्नी गिरिराज सोनी 58 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए और तीन अन्य हरि सिंह मीना पुत्र गोपाल जोकि गाड़ी चालक है और गिराम सोनी पुत्र भैरोलाल सोनी और अन्ना सोनी पुत्र कृष्ण कांत निवासी करौली राजस्थान को मामूली चोट लगी।
PunjabKesari
वहीं फॉर्च्यूनर कार में सवार बाल चंद्र पुत्र खरताराम जाखड़ 60 वर्ष, नरेश जाखड़ पुत्र बाल चंद्र 34 वर्ष, गीता देवी पत्नी बाल चंद्र 55 वर्ष, गीता देवी पत्नी मालाराम 85 वर्ष, ज्योति जाखड़ पत्नी नरेश जाखड़ 60 वर्ष, कमाता जाखड पत्नी दिनेश जाखड़ 27 वर्ष निवासी किशनगढ़ अजमेर राजस्थान गंभीर रूप से घायल हो गए।
PunjabKesari
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस थरियाव पुलिस ने सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मौजूद डॉक्टर ने कृष्ण कांत सोनी और राधा सोनी को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक रिश्ते में देवर भाभी है। एडिशनल एसपी ने बताया यहा हादसा सुबह 8 बजे हुआ। जहाँ हाइवे पर खड़ी कार में फॉर्च्यूनर कार चालक ने पीछे से टक्कर मार दिया। हादसे में एक महिला और एक पुरूष की मौत हुई है और दोनों गाड़ी पर सवार 9 लोग घायल हुए है। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!