Edited By Anil Kapoor,Updated: 23 Mar, 2025 06:24 AM

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्थानीय नेता ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी और 3 बच्चों को गोली मार दी जिसमें तीनों बच्चों की मौत हो गई तथा गंभीर हालत में पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।...
Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्थानीय नेता ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी और 3 बच्चों को गोली मार दी जिसमें तीनों बच्चों की मौत हो गई तथा गंभीर हालत में पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सजवान ने बताया कि यह घटना सागाठेड़ा गांव में हुई जब रोहिल्ला ने पुलिस को सूचना दी कि उसने अपने परिवार को गोली मार दी है।
BJP नेता ने अपनी पत्नी और 3 बच्चों को मारी गोली
मिली जानकारी के मुताबिक, एसएसपी ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने पर रोहिल्ला ने पुलिस को बताया कि वह कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था, क्योंकि उसे शक था कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध है। अधिकारी ने बताया कि उसकी बेटी श्रद्धा (12) और बेटे देवांश (5) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी नेहा (36) और बेटे शिवांश (7) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि बाद में शिवांश की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई और नेहा को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
2 बच्चों की मौेके पर मौत जबकि तीसरे ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
सजवान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस बीच, गंगोह विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक किरत सिंह ने एक न्यूज एजेंसी से कहा कि मुझे नहीं पता कि घटना किस वजह से हुई। यह दर्दनाक है।' यह पूछे जाने पर कि क्या रोहिल्ला किसी पार्टी पद पर थे, सिंह ने कहा कि वह भाजपा कार्यकर्ता था, लेकिन यहां सवाल यह नहीं है कि आरोपी भाजपा से है या किसी अन्य राजनीतिक दल से, यह घटना अमानवीय है।