हरदोई में फिर दिखी गंगा-जमुनी तहजीब, मुस्लिमों ने होली पर बदला जुमे की नमाज का समय; अब ये रहेगी टाइमिंग

Edited By Mamta Yadav,Updated: 13 Mar, 2025 03:07 PM

hardoi muslims changed the time of jumme ki namaz on holi

हरदोई में शुक्रवार को रंगों का पर्व होली बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। रंगों के पर्व के दिन ही जुमे की नमाज है ऐसे में अंजुमन इस्लामिया ने जिले में जुमे की नमाज का समय बदलने को कहा है। 1 बजे के बजाए अब यह नमाज दो बजे की जाएगी। एसपी नीरज कुमार जादौन ने...

Hardoi News, (मनोज): हरदोई में शुक्रवार को रंगों का पर्व होली बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। रंगों के पर्व के दिन ही जुमे की नमाज है ऐसे में अंजुमन इस्लामिया ने जिले में जुमे की नमाज का समय बदलने को कहा है। 1 बजे के बजाए अब यह नमाज दो बजे की जाएगी। एसपी नीरज कुमार जादौन ने कहाकि सभी लोग शांति-सद्भावना के साथ त्यौहार मनाएं अराजकता करने वालो के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी।
PunjabKesari
होली आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक
बता दें कि अंजुमन इस्लामिया के सदर एडवोकेट मोहम्मद खालिद ने बताया कि रंगों का त्यौहार होली आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए अंजुमन इस्लामिया जिला हरदोई ने यह फैसला लिया है कि 14 मार्च शुक्रवार को जामा मस्जिद हरदोई में होने वाली जुमा की नमाज़ अपने निर्धारित समय दोपहर 1 बजे के बजाय 2 बजे अदा की जाएगी। इस संबंध में संस्था की ओर से जिले की सभी मस्जिदों के इमाम और जिम्मेदारों को पत्र भेजकर निर्देशित किया गया है कि वे भी अपनी मस्जिदों में जुमा की नमाज का समय 2 बजे निर्धारित करें।
PunjabKesari
हरदोई गंगा-जमुनी तहज़ीब और कौमी एकता की मिसाल
अंजुमन इस्लामिया के जिला सदर एडवोकेट मोहम्मद खालिद ने बताया कि हरदोई गंगा-जमुनी तहज़ीब और कौमी एकता के लिए जानी जाती है। यहां के लोग हर पर्व को मिल-जुलकर मनाते हैं। होली जैसे बड़े त्यौहार के दिन शहर में शांति, सौहार्द और बेहतर व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला हरदोई की साझी संस्कृति और भाईचारे को मजबूत करने की पहल है। साथ ही सभी धर्मों के लोगों से आपसी मेलजोल और शांति बनाए रखने की अपील की गई है। हरदोई हमेशा से अमन और भाईचारे की मिसाल रहा है और आगे भी रहेगा।
PunjabKesari
एसपी नीरज कुमार जादौन ने होली और जुमे की नमाज़ से पहले सुरक्षा व्यवस्था पर बताया कि होली व जुमे को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां की जा रही है। इसको लेकर सज्जनों व इमामों ने आगे आकर अस्वस्थ किया है और जुमें की नमाज 2 बजे के बाद पढ़ी जाएगी जिससे की दूसरे समुदाय के लोगों को कोई परेशानियों न हो, इसके साथ ही डीजे संचालको से भी अपील की गई है कि डीजे पर किसी भी प्रकार का अश्लील गाना न बजाए। वहीं जनपद में 3700 होलिका दहन स्थल बनाए गए जिनका मेरे द्वारा खुद ही निरीक्षण किया गया है। 5 जुलूस निकाले जाएंगे जिनका रूट निर्धारित कर दिया गया है। किसी भी तरह से हुडदंग न करें। उन्होंने कहाकि हुड़दंग से निपटने के लिए पुलिस चाक चौबंद है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!