गोंडा में बड़ा हादसा: खेलते समय 4 बच्चे गड्‌ढे में गिरे, दो सगे भाइयों की मिट्‌टी में दबकर मौत; दो घायल

Edited By Mamta Yadav,Updated: 12 Feb, 2023 10:44 PM

gonda 4 children fell into a pit while playing two brothers died

उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में रविवार को दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। मनकापुर कोतवाली इलाके में सड़क निर्माण के लिए निकाली गई मिट्टी के गड्ढे में खेलते समय 4 बच्चे गिर गए। जिसके बाद मिट्टी से दबकर दो सगे भाइयों की मौत हो गई जबकि दो...

गोण्डा: उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में रविवार को दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। मनकापुर कोतवाली इलाके में सड़क निर्माण के लिए निकाली गई मिट्टी के गड्ढे में खेलते समय 4 बच्चे गिर गए। जिसके बाद मिट्टी से दबकर दो सगे भाइयों की मौत हो गई जबकि दो अन्य बच्चे घायल हो गये। वहीं, घायल दो बालकों का सीएचसी मनकापुर में इलाज चल रहा है।
PunjabKesari
मृतक दोनों सगे भाई थे
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सेतिया गांव निवासी शिवा (6), शिवम (10) पंकज (11) संजय (12) सड़क के किनारे खेल रहे थे कि अचानक खेलते खेलते सड़क के किनारे स्थित गड्ढे में जा गिरे और किनारे पर जमा मिट्टी उन पर भरभरा कर गिर गयी। उन्होनें बताया कि शोर गुल सुनाकर ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला और उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर ले गये जहां पर डॉक्टरों ने शिवा और शिवम को मृत घोषित कर दिया जबकि गम्भीर रूप से घायल संजय और पंकज का उपचार चल रहा है। मृतक दोनों सगे भाई थे। तहसीलदार तरबगंज डा. पुष्कर मिश्र ने सीएचसी पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि घटना स्थल की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
PunjabKesari
दो बेटों की मौत से टूटे माता-पिता
मृतक शिवा और शिवम के माता-पिता अस्पताल में फूट फूटकर कर रोने लगे। इस दौरान अस्पताल में मौजूद लोगों की आंखों से भी आंसू आ गए। शिवा कक्षा 4 और शिवम कक्षा 2 में कंपोजिट विद्यालय परसापुर थनवा में पढ़ते थे। रामजतन की अब एक बेटी बची है, दोनों बेटों की मौत से घर का दीपक बुझ गया है। बाकी घायल दोनों बच्चे भी उनके पड़ोस में ही रहते हैं।
PunjabKesari
लोगों की फुर्ती से बची दो की जान
गांव के प्रधान प्रतिनिधि संतोष कुमार उर्फ थुल्लुर शुक्ला ने बताया कि घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों की मेहनत से दो अन्य की जान बच गई नहीं तो और बड़ी घटना हो जाती। बताया जाता है कि मनकापुर कोतवाली के सतिया गांव के डिगिहा मजरे में पीडब्ल्यूडी ने पक्की सड़क निर्माण के लिए सड़क किनारे गड्‌ढा खोदकर मिट्टी निकाली थी। स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण में लगे लोगों के खिलाफ नारेबाजी कर कार्रवाई की मांग की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!