mahakumb

Aaj Sone Ka Bhav: सोने के दाम में तीसरे दिन भी बढ़ोत्तरी, लखनऊ से दिल्ली तक हुआ इतना महंगा, करें चेक

Edited By Imran,Updated: 19 Feb, 2025 10:53 AM

gold prices increased for the third day as well

सोने-चांदी के भाव में लगातार उतार चढ़ाव आ रहा है।  ( Latest Gold Price today ) आज यानि बुधवार की बात करे तो 22 कैरेट प्रति 1 ग्राम में 60 रुपये का उछाल है। वहीं, ग्लोबल मार्केट में आज सोने का भाव गिर गया है।

Gold Price Today: सोने-चांदी के भाव में लगातार उतार चढ़ाव आ रहा है।  ( Latest Gold Price today ) आज यानि बुधवार की बात करे तो 22 कैरेट प्रति 1 ग्राम में 60 रुपये का उछाल है। वहीं, ग्लोबल मार्केट में आज सोने का भाव गिर गया है।

( Gold Price Today ) आइए आपको लखनऊ, दिल्ली, कानपुर आदि शहरों में सराफा बाजार के लेटेस्ट गोल्ड रेट बताते हैं।

आज 22 कैरेट सोने का दाम हुआ इतना महंगा (Aaj Sone Ka Bhav)
आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 600 रुपये उछलकर 80,450 रुपये पर आ गई है। वहीं, 22 कैरेट प्रति 100 ग्राम सोने का भाव आज 6000 रुपये चढ़कर 8,04,500 रुपये पर है। 

लखनऊ, जयपुर और दिल्ली में आज 22 कैरेट प्रति 1 ग्राम का दाम 8,045 रुपये पर है।
मुंबई और पुणे में 8,035 रुपये पर 22 कैरेट प्रति 1 ग्राम सोने का दाम है।

आज 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत (Sone Chandi Ka Dam)
आज 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव आज 700 रुपये चढ़कर 87,800 रुपये पर आ गया है और 24 कैरेट प्रति 100 ग्राम सोने की कीमत आज 7000 रुपये उछलकर 8,78,000 रुपये पर है।

आपको बता दें कि 18 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 490 रुपये उछल गई है और 65,820 रुपये पर आ गई है। इसके अलावा 18 कैरेट प्रति 100 ग्राम सोने का भाव आज 4900 रुपये चढ़कर 6,58,200 रुपये पर आ गई है।

आज चांदी का दाम है इतना (Silver Price Today In India)
आज लगातार दूसरे दिन चांदी की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। आज 10 ग्राम चांदी का दाम 1005 रुपये पर है और 100 ग्राम चांदी का रेट 10,050 रुपये है। 1 किलोग्राम चांदी की कीमत आज 1,00,500 रुपये पर है।

GOLD खरीदना है? कैसे चेक करें प्योरिटी? 
ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं।
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्धता होती है।
24 कैरेट सोने में 1.0 शुद्धता (24/24 = 1.00) होनी चाहिए।
सोने को 999.9 शुद्धता (24 कैरेट) के रूप में वर्गीकृत किया जाता है।
22 कैरेट सोने में 0.916 शुद्धता (22/24 = 0.916) होनी चाहिए।
24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।
22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किए जाते हैं।
24 कैरेट में कोई मिलावट नहीं होती, इसके सिक्के मिलते है, लेकिन 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते, इसलिए ज्यादातर दुकानदार 18, 20 और 22 कैरेट सोना बेचते हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!