mahakumb

Maha Kumbh 2025: रेलवे का बड़ा कदम, लंबी दूरी की ट्रेनों को किया रद्द... यहां चेक करें पूरी लिस्ट

Edited By Anil Kapoor,Updated: 20 Feb, 2025 11:00 AM

maha kumbh 2025  railways canceled these long distance trains

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के कारण रेलवे ने लंबी दूरी की कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। इस समय प्रयागराज में देश का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन हो रहा है, जिसमें लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पवित्र...

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के कारण रेलवे ने लंबी दूरी की कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। इस समय प्रयागराज में देश का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन हो रहा है, जिसमें लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। इस भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे पर दबाव बढ़ गया है, जिसके कारण कई ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

महाकुंभ में उमड़ी भीड़ और रेलवे पर दबाव
महाकुंभ मेला धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। देश-विदेश से लाखों लोग यहां आने के लिए पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने का ऐलान भी किया था। हालांकि, हाल ही में दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद रेलवे अब सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से कदम उठा रहा है। इसी वजह से कई लंबी दूरी की ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है।

रद्द की गई ट्रेनें:
अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस:
19, 21 और 23 फरवरी को यह ट्रेन रद्द रहेगी।

सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस:
19, 20 और 21 फरवरी को यह ट्रेन रद्द रहेगी।

छपरा-सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस:
21, 22 और 23 फरवरी को यह ट्रेन रद्द रहेगी।

इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस:
18 और 20 फरवरी को इस ट्रेन के दो फेरे रद्द रहेंगे।

हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस:
20 और 22 फरवरी को यह ट्रेन रद्द रहेगी।

अहमदाबाद-आसनसोल एक्सप्रेस:
20 फरवरी को इसका एक फेरा रद्द रहेगा।

आसनसोल-अहमदाबाद एक्सप्रेस:
22 फरवरी को यह ट्रेन रद्द रहेगी।

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:
- 18 से 27 फरवरी तक, ट्रेन नंबर 14115 डॉ. आंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस प्रयागराज के बजाय खजुराहो स्टेशन पर रुकेगी।

- 19 से 28 फरवरी तक, ट्रेन नंबर 14116 प्रयागराज-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस प्रयागराज के बजाय खजुराहो स्टेशन से चलेगी।

रेलवे ने अभी तक रद्द की गई ट्रेनों के आधिकारिक कारणों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन यह माना जा रहा है कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। यात्रीगण को सलाह दी जाती है कि वे अपने यात्रा कार्यक्रम की जानकारी रेलवे से प्राप्त करके यात्रा करने से पहले पूरी जानकारी प्राप्त कर लें।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!