mahakumb

रेलवे स्टेशन पर ब्लैक कोट में पकड़ी गई फर्जी महिला TTE, आईकार्ड और पेन-डायरी के साथ कर रही थी टिकट चेक

Edited By Anil Kapoor,Updated: 19 Feb, 2025 11:08 AM

fake woman tte caught in black coat at railway station

Lucknow News: लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक फर्जी महिला टीटीई को पकड़ा गया है, जो टीटीई की ड्रेस पहनकर, गले में आईकार्ड डालकर और हाथ में पेन-कॉपी लेकर यात्रियों के टिकट चेक कर रही थी। लेकिन जब उसकी जांच की गई, तो वह अपनी पोस्टिंग और विभाग की...

Lucknow News: लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक फर्जी महिला टीटीई को पकड़ा गया है, जो टीटीई की ड्रेस पहनकर, गले में आईकार्ड डालकर और हाथ में पेन-कॉपी लेकर यात्रियों के टिकट चेक कर रही थी। लेकिन जब उसकी जांच की गई, तो वह अपनी पोस्टिंग और विभाग की अन्य जानकारी नहीं बता पाई, जिससे अधिकारियों को शक हुआ और उसे हिरासत में ले लिया गया।

स्टेशन पर टिकट चेक कर रही फर्जी TTE गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी महिला का नाम काजल सरोज है, जिसकी उम्र केवल 22 साल है। पुलिस को काजल के पास से एक फर्जी आईडी कार्ड मिला, जिसमें उसका नाम, पता और कर्मचारी नंबर दर्ज था। जब स्टेशन अधीक्षक अरविंद बघेल ने इसकी जांच की, तो पता चला कि उसका कर्मचारी नंबर, पदनाम और तैनाती स्थल सभी फर्जी थे।

आरोपी के खिलाफ जीआरपी थाने में दर्ज किया गया है मुकदमा
यह मामला तब सामने आया, जब एक महिला टीसी ने वेटिंग रूम के वॉशरूम में काजल को टीटीई के रूप में टिकट चेक करते हुए देखा। उसने तुरंत अधिकारियों को इसकी सूचना दी, जिनके बाद काजल को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ताकि बाकी जानकारियां हासिल की जा सकें।

आईडी कार्ड की जांच से हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा
फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ, जब अधिकारियों ने काजल के आईडी कार्ड की जांच की। आईडी कार्ड में उसकी जन्म तारीख 16 मार्च 2002 और नियुक्ति तारीख 25 मार्च 2021 लिखी हुई थी। जबकि रेलवे के नियमों के अनुसार, टीटीई पद पर सीधे नियुक्ति नहीं होती है, बल्कि महिला/पुरुष टीसी से प्रमोट होकर टीटीई बना जाता है और इसके लिए लगभग 14-15 साल का अनुभव जरूरी होता है। लेकिन काजल सिर्फ 22 साल की उम्र में टीटीई के रूप में काम कर रही थी, जो कि पूरी तरह से अवैध था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!