औरंगजेब विवाद पर सीएम योगी ने दिया करार जवाब, कहा- विदेशी आक्रांताओं का महिमा मंडन करना देशद्रोह
Edited By Ramkesh,Updated: 20 Mar, 2025 12:53 PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जनपद बहराइच की तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) के मुख्य भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बहराइच पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी ने औरंगजेब के नाम पर मचे सियासी जंग में विरोधियों को खूब सुनाई। सीएम ने...
बहराइच: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जनपद बहराइच की तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) के मुख्य भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बहराइच पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी ने औरंगजेब के नाम पर मचे सियासी जंग में विरोधियों को खूब सुनाई। सीएम ने कहा कि कुछ लोग अपने राजनीतिक स्वाथ्य के लिए विदेशी आक्रांताओं का महिमा मंडन करते हैं। यह देश द्रोह है।
जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में भेड़िया ने आतंक मचाया तो वह पकड़ा गया। वन्यजीव के हमले में मौत से दुख होता है, लेकिन आश्रितों को तुरंत मुआवजा भी दिया जाता है। इसके बाद उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाले लोग आक्रांताओं का महिमा मंडन करते हैं, यह नहीं चल सकता। उन्होंने कहा कि जिले की वर्ष 2017 से पहले जीडीपी छह हजार करोड़ रूपये से कुछ अधिक थी। जबकि आठ साल में चार गुना से अधिक 25 हजार करोड़ रूपये की हो गई। उन्होंने कहा कि बहराइच की पहचान कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग, महाराजा सुहेलदेव से है। इको टूरिज्म के तहत वन्यजीव में काफी विकास कराएंगे।
सीएम योगी ने संभल जैसे मामले सामने आएंगे तो वे लोग कुछ भी बोलने लायक नहीं रह जाएंगे। औरंगजेब के मुद्दे भी खूब राजनीति हो रही है। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर संभल के मुद्दे के जरिए इस प्रकार की राजनीति करने वालों को सीधी चेतावनी दी और कहा कि प्रदेश में कही पर किसी भी विदेशी आक्रांताओं के नाम पर कार्यक्रम नहीं होगा।