'मायावती को बहुत मौके दिए, अब हमें मौका देने का समय...' प्रयागराज में बोले चंद्रशेखर आजाद

Edited By Pooja Gill,Updated: 08 Nov, 2024 12:15 PM

given many chances to mayawati

UP By Election: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होगा। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिजनौर की नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद प्रयागराज पहुंचे। वो पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी...

UP By Election: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होगा। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिजनौर की नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद प्रयागराज पहुंचे। वो पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी माहौल तैयार करने यहां पहुंचे। चंद्रशेखर ने बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती के बहाने दलित वोटरों को साधने की कोशिश की और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

'अब आजाद समाज पार्टी को मौका देने का समय है'
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि ''बहुजन समाज ने मायावती जी को बहुत मौके दिए, अब आजाद समाज पार्टी को मौका देने का समय है। वहीं, उन्होंने कहा कि मायावती से हमें कोई खतरा नहीं है। वह मुझसे बड़ी है और मैं उनका सम्मान करता हूं। चंद्रशेखर आजाद ने यह नारा दिया है कि हम पढ़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि अगर हम साथ चलेंगे तभी देश तरक्की करेगा. सभी बुनियादी समस्याओं का भी समाधान हो सकेगा। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका नहीं होती तो बीजेपी सरकार अपने सारे झूठ और अपराधों को सही साबित कर देती।

चंद्रशेखर आजाद ने भाजपा पर साधा जमकर निशाना
चंद्रशेखर आजाद ने सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘बंटोगे तो कटोगे’ बयान पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा  कि बीजेपी नफरत बांट कर सिर्फ वोट लेना चाहती है। बीजेपी ऐसे नारों से जनता का ध्यान वास्तविक मुद्दों से हटाना चाहती है। भाजपा सरकार में अरहर की दाल से सस्ती दलित की जान और मसूर की दाल से सस्ती मुसलमान की जान है। प्रयागराज में तमाम बेरोजगार नौजवान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। बेरोजगारी युवाओं की कमर तोड़ रही है। कहा कि पढ़ा लिखा नौजवान सड़कों पर घूम रहा और लाठियां से उसका स्वागत हो रहा है, हमारी यह कोशिश है कि सबको साथ लेकर आजाद समाज पार्टी को ताकत दी जाए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!