बस से टक्कर के बाद बोलेरो में फंसे सवार, जेसीबी की मदद से निकाला...लाशें ही लाशें देख रो पड़े लोग

Edited By Pooja Gill,Updated: 15 Feb, 2025 02:34 PM

rider trapped in bolero after collision with bus

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज (Prayagraj Road Accident) जिले के मेजा क्षेत्र में एक बस और एक बोलेरो की आमने सामने की टक्कर में बोलेरो में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 घायल हो गए...

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज (Prayagraj Road Accident) जिले के मेजा क्षेत्र में एक बस और एक बोलेरो की आमने सामने की टक्कर में बोलेरो में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 घायल हो गए। जिनका इलाज चल रहा है। हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। सभी श्रद्धालु बुरी तरह से फंस गए थे। पुलिस (UP Police) ने जेसीबी बुलाकर बोलेरो में फंसे लाशों को बाहर निकाला। हादसे की जांच की जा रही है। 
    
संगम स्नान के लिए जा रहे थे सभी श्रद्धालु 
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा मेजा इलाके के अमिलिया गांव में प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे (Prayagraj News) पर बीती रात 2 बजे हुआ। यहां पर श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और बस में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। (UP Road Accident) हादसे में बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह सभी छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे। बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालु संगम स्नान के लिए मेला क्षेत्र में आ रहे थे। 

सीएम योगी ने जताया शोक 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुये शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए और जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार करने के निर्देश दिए। 

इस वजह से हुआ हादसा 
पुलिस सूत्रों (Prayagraj Police) ने आशंका व्यक्त किया कि लंबी दूरी के कारण चालक को किसी पल झपकी लग गई, जिससे यह हादसा हो गया। (UP Latest News) मृतकों की पहचान उनके पास मिले आधार कार्ड के से मृतकों की शिनाख्त हुई है। मरने वाले सोमनाथ (28), ईश्वरी प्रसाद जायसवाल (56), संतोष सोनी (55), भागीरथी जायसवाल (43), सौरभ सोनी (55), अजय बंजारे (55) गंगा दास वर्मा (54) शिव राजपूत (60) दीपक वर्मा और राजू शाहू सभी छत्तीसगढ़ के कोरबा के रहने वाले थे। सभी शव एसआरएन अस्पताल में भिजवाया गया है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!