इटावा में फिल्मी स्टाइल में किडनैपिंग, अपहृत युवक सकुशल बरामद… बदमाश बीहड़ में भागे; तलाशी अभियान जारी

Edited By Mamta Yadav,Updated: 25 May, 2025 10:15 PM

filmy style kidnapping in etawah kidnapped youth recovered safely

इटावा में दिनदहाड़े हुए एक युवक के अपहरण से सनसनी फैल गई। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी का है, जहां स्कूटी सवार युवक को कार सवार बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में अगवा कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा हरकत में आ गया और...

Etawah News, (अरवीन): इटावा में दिनदहाड़े हुए एक युवक के अपहरण से सनसनी फैल गई। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी का है, जहां स्कूटी सवार युवक को कार सवार बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में अगवा कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा हरकत में आ गया और क्राइम ब्रांच की तत्परता से युवक को सकुशल बरामद कर लिया गया।

कार से किया गया था अपहरण
घटना उस वक्त हुई जब युवक स्कूटी से कहीं जा रहा था। तभी एक स्विफ्ट कार में सवार बदमाशों ने अचानक उसकी स्कूटी के पास गाड़ी रोकी और जबरन युवक को अपनी कार में खींचकर फरार हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम सक्रिय हो गई।

सीमाओं को किया गया था सील
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने तत्काल जिले की सभी सीमाएं सील करने के आदेश दिए। वहीं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार की पहचान कर ली गई थी, जिससे पुलिस को आरोपियों की लोकेशन का अंदाजा लग सका।

क्राइम ब्रांच की गाड़ी में मारी थी टक्कर
क्राइम ब्रांच की टीम ने जब अपहरणकर्ताओं का पीछा किया तो बदमाशों ने भागने की कोशिश में पुलिस वाहन को टक्कर मार दी, जिससे उनकी गाड़ी झाड़ियों में जा फंसी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके से युवक को सुरक्षित बाहर निकाला और कब्जे में ले लिया।

एसएसपी ने मामले को लेकर दी जानकारी
एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें एक्टिव की गईं। युवक को सकुशल बरामद कर लिया गया और अपहरणकर्ता मौके से फरार हो गए। उन्होंने यह भी बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!