फिल्म ‘Thank God’ को लेकर बवाल: अभिनेता अजय देवगन समेत 3 के खिलाफ जौनपुर में वाद दर्ज

Edited By Mamta Yadav,Updated: 13 Sep, 2022 10:21 PM

film  thank god  case filed against 3 including actor ajay devgan in jaunpur

हिंदी फिल्म ‘थैंक गॉड' में भागवान चित्रगुप्त का उपहास उड़ाने व आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में उत्तर प्रदेश के जौनपुर में दीवानी न्यायालय में परिवाद दर्ज हुआ है। दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता एवं परिवादी हिमांशु श्रीवास्तव ने फिल्म के अभिनेता अजय...

जौनपुर: हिंदी फिल्म ‘थैंक गॉड' में भागवान चित्रगुप्त का उपहास उड़ाने व आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में उत्तर प्रदेश के जौनपुर में दीवानी न्यायालय में परिवाद दर्ज हुआ है। दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता एवं परिवादी हिमांशु श्रीवास्तव ने फिल्म के अभिनेता अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और निर्देशक इंदर कुमार पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने व अन्य धाराओं में परिवाद दर्ज कराया है। परिवादी के बयान के लिए एडिशनल न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम) मोनिका मिश्रा की अदालत ने 18 नवंबर की तारीख नियत की है।       

दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव निवासी जोगियापुर ने कोर्ट में अधिवक्ता उपेंद्र विक्रम सिंह व सूर्या सिंह के माध्यम से फिल्म अभिनेता अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा व इंदर कुमार के खिलाफ परिवाद दायर किया कि बॉलीवुड फिल्म थैंक गॉड के ट्रेलर में अजय देवगन आधुनिक पोशाक पहनकर भगवान चित्रगुप्त बने दिख रहे हैं। ट्रेलर में अजय देवगन स्वयं को भगवान चित्रगुप्त बताते हुए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। इसमें फूहड़ शब्दों का प्रयोग करते हुए भगवान चित्रगुप्त की प्रस्तुति की गई।

TRP के लिए भगवान का बनाया मजाक
वादी पक्ष ने कहा कि पुराणों में मान्यता है कि भगवान चित्रगुप्त न्याय के देवता है। कर्मों के हिसाब से पाप और पुण्य का लेखा जोखा तय करते हैं। जिसके अनुसार मनुष्य को दंडित या पुरस्कृत किया जाता है। फिल्म के ट्रेलर में भगवान चित्रगुप्त का अपमान किया गया है जिससे परिवादी व गवाहों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। मानसिक पीड़ा व कष्ट पहुंचा। घृणा, अपमान, नफरत पैदा करने का प्रयास किया गया। ज्यादा मुनाफा कमाने व टीआरपी बढ़ाने के लिए फिल्म में आपत्तिजनक दृश्य फिल्माया है जिससे सांप्रदायिक सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। सुनियोजित साजिश के तहत फिल्मों में देवी देवताओं का मजाक उड़ाने वाले द्दश्य डाल कर लोक शांति भंग की जा रही है जो दंडनीय है। अदालत से मांग की गई कि आरोपितों को समुचित धाराओं में तलब कर दंडित किया जाए।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!