Edited By Ramkesh,Updated: 24 Oct, 2021 01:11 PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की सरकार ने कोविड-19 मृतकों के परिजनों के लिए बड़ा ऐलान किया है। कोरोना महामारी के दौरान जिन लोगों की मौत हुई उन्हें 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद करेगी।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की सरकार ने कोविड-19 मृतकों के परिजनों के लिए बड़ा ऐलान किया है। कोरोना महामारी के दौरान जिन लोगों की मौत हुई उनके परिजनों को सरकार 50-50 हजार रुपए देगी। वहीं, पंचायत ड्यूटी के दौरान मृतक कर्मचारियों के परिजनों को 30 लाख रुपए और कोरोना मरीजों की सेवा कर रहें कर्मचारियों की मौत पर 50-50 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।
गौरतलब है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की पहल पर कोरोना काल (मार्च 2020 से) में अपने माता-पिता या दोनों में से किसी एक को खोने वाले बच्चों के लिए शुरू की गई बाल सेवा योजना से अब तक 6000 बच्चों को लाभ मिल चुका है। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 2000 अन्य नए बच्चों को भी चयनित किया जा चुका है, जिनको इस माह किस्त दी जाएगी। बता दें कि विभाग में बाल सेवा योजना सामान्य के लिए भी आवेदन आने शुरू हो गए हैं। इसके अलावा यूपी में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे लोगों के बच्चों के सम्मान, स्वावलंबन और सुरक्षा देने के लिए शुरू की गई स्पॉन्सरशिप योजना से यूपी के हजारों बच्चों को सीधा लाभ मिल रहा है। इस योजना के तहत गरीब तबकों के एकल, दिव्यांग अभिभावकों और अनाथ बेसहारा बच्चों को प्रतिमाह दो हजार रुपए देने का प्रावधान है।