अयोध्या में रामनवमी समारोह के लिए व्यापक तैयारियां, भव्य लाइटिंग से जगमगाएगा राम मंदिर

Edited By Pooja Gill,Updated: 30 Mar, 2025 09:02 AM

extensive preparations for ram navami

Ram Navami Ayodhya: रामनगरी अयोध्या में रामनवमी मेला आज यानी रविवार से शुरू हो रहा है। इस अवसर पर 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इस समारोह के लिए व्यापक तैयारियां...

Ram Navami Ayodhya: रामनगरी अयोध्या में रामनवमी मेला आज यानी रविवार से शुरू हो रहा है। इस अवसर पर 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इस समारोह के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है ता कि आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो। राम मंदिर की भव्य लाइटिंग से जगमगाएगा। सभी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है।  

श्रद्धालुओं के लिए होगी ये व्यवस्थाएं 
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बयान में कहा कि श्रद्धालुओं को राहत देने के लिए श्रृंगारघाट से रामपथ के गेट नंबर तीन तक दरियां बिछाई जाएंगी और नियमित रूप से पानी का छिड़काव किया जाएगा। इसमें कहा गया है कि धर्मपथ के किनारे छायादार अस्थायी शिविर स्थापित किए जाएंगे और 243 स्थानों पर पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। अयोध्या नगर निगम ने समारोह को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं और शहर भर में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए मशीनों से लैस एक टीम तैनात की है। 

सीएम योगी ने दिए निर्देश 
बयान में कहा गया है कि अस्थायी शौचालय स्थापित किए गए हैं और एक प्रवर्तन दल मेला स्थल को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए काम कर रहा है। बयान के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व्यक्तिगत रूप से तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं और उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। नगर निगम आयुक्त संतोष शर्मा ने बताया कि मेले के लिए निगम पूरी तरह तैयार है तथा स्वच्छता एवं सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। धर्मपथ, रामपथ, भक्ति पथ, आरती घाट, चौधरी चरण सिंह घाट और दर्शन पथ सहित प्रमुख मार्गों पर तीन चरणीय सफाई योजना लागू की गई है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!