Ayodhya News: हिंदी नव वर्ष की पूर्व संध्या पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा, हनुमान जी के पवित्र निशान के साथ साधु-संतों ने किया रामकोट की परिक्रमा

Edited By Mamta Yadav,Updated: 29 Mar, 2025 10:31 PM

ayodhya news a grand procession was taken out on the eve of hindi new year

हिंदी नव वर्ष के पूर्व संध्या पर राम मंदिर के शास्त्रीय सीमा रामकोट की परिक्रमा पर विशाल शोभा यात्रा निकली। इस दरमियान अयोध्या के प्रमुख मठ मंदिरों के साधु संत और राम भक्त रामकोट की परिक्रमा में शामिल हुए। हनुमान जी का निशान भी रामकोट की परिक्रमा...

Ayodhya News, (संजीव आजाद): हिंदी नव वर्ष के पूर्व संध्या पर राम मंदिर के शास्त्रीय सीमा रामकोट की परिक्रमा पर विशाल शोभा यात्रा निकली। इस दरमियान अयोध्या के प्रमुख मठ मंदिरों के साधु संत और राम भक्त रामकोट की परिक्रमा में शामिल हुए। हनुमान जी का निशान भी रामकोट की परिक्रमा में शामिल रहा और हनुमानगढी के साधु संतों ने भी विशाल शोभा यात्रा निकाली।

शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ और रामकोट की परिक्रमा के दरमियान राम नगरी के प्रमुख मठ मंदिरों के साथ-साथ अलग-अलग मत और संप्रदाय के मंदिरों की भी झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। रामनगरी के मत गजेंद्र मंदिर कोतवाल बाबा से निकली शोभायात्रा राम मंदिर के शास्त्रीय सीमा रामकोट की परिक्रमा करते हुए मत गजेंद्र मंदिर पर पुनःसमाप्त हुई। इस दरमियान अयोध्या के लोगों ने रामकोट की परिक्रमा का भव्य स्वागत किया जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया।

राम मंदिर के शास्त्रीय सीमा की परिक्रमा हिंदी नव वर्ष के पूर्व संध्या पर किए जाने का पारंपरिक उत्सव है और इस बार इस उत्सव में और भी भब्यता रही राम मंदिर ट्रस्ट के और अयोध्या के महापौर के नेतृत्व में इस बार हिंदी नव वर्ष की पूर्व संध्या पर राम मंदिर की शास्त्रीय सीमा की परिक्रमा करते हुए लोगों में उत्साह दिखा। लोगों ने हिंदू नव वर्ष का भव्य तरह से स्वागत किया और इस दरमियान भगवान राम के मंदिर के शास्त्रीय सीमा की परिक्रमा करते हुए राम भक्तों का उत्साह चरम पर रहा।

राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने कहा कि हिंदी नव वर्ष का स्वागत है और अब इस तरीके से सनातन धर्म और लंबी प्रतिदिन नई यात्रा धाम की निकलेंगे इसके साथ ही अयोध्या के महापौर ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि अयोध्या की आवाम हिंदी नव वर्ष का स्वागत कर रही है और इस दरमियान हम सबको बधाई देते हुए राम मंदिर की परिक्रमा कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!