Edited By Ramkesh,Updated: 15 Dec, 2024 07:35 PM
उत्तर प्रदेश के फतेहरपुर जिले में नाबालिग युवती और एक युवक का शव खून से लथपथ सड़क किनारे शव मिला जिससे इलाके में हड़कंप मचा गया। पुलिस को आशंका है कि प्रेम-प्रसंग के चलते युवक युवती की हत्या की गई है। बताया जा रहा है शुक्रवार देर शाम युवक का शव...
फतेहपुर (मोहम्मद यूसुफ़): उत्तर प्रदेश के फतेहरपुर जिले में नाबालिग युवती और एक युवक का शव खून से लथपथ सड़क किनारे शव मिला जिससे इलाके में हड़कंप मचा गया। पुलिस को आशंका है कि प्रेम-प्रसंग के चलते युवक युवती की हत्या की गई है। बताया जा रहा है शुक्रवार देर शाम युवक का शव मिला था जबकि शनिवार सुबह घटना स्थल से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर ही युवती का शव मिला है। विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
प्रेम प्रसंग हत्या की आशंका
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मामला असोथर थाना क्षेत्र में दोनों की एक साथ अलग-अलग स्थानों में गोलीमार कर हत्या की गई है। फतेहपुर के असोथर थाना क्षेत्र के रामनगर कौहन निवासी आशू सिंह (24) की गांव के यमुना कछार में गोलीमार कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि आशू पास के बांदा जिला स्थित मारका घाट में ड्राइवर का काम करता था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपियों की तलाश की जा रही है।
परिजनों का आरोप- जमीनी विवाद में हुई हत्या
परिजनों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को घर से निकलने के बाद जब वह नहीं लौटा तो घर वालों को चिंता हुई। देर शाम जैसे ही चरवाहे ने गांव के किनारे शव पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया। देखते ही देखते पूरा गांव खड़ा हो गया। परिजनों ने जमीनी विवाद में हत्या की बात कही लेकिन शनिवार को युवती का शव मिलने के बाद प्रेम-प्रसंग की चर्चा तेज होने लगी। मामला संज्ञान में आते ही मौके पर कई थानों की पुलिस और एसपी, धवल जासवाल एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्र पहुंच गए।
ऑनर किलिंग में हत्या की आशंका
वहीं ये पूरा मामला ऑनर किलिंग से जोड़कर देखा जा रहा है सूत्रों की मानें तो दोनों एक दूसरे से मिलने आए थे तभी किसी के द्वारा दोनों की हत्या करके युवक के शव को दूर फेंका गया और युवती का शव वहीं पड़ा रहा। वहीं दूसरे अनुमान से युवक को दौड़ाकर पकड़ा गया और उसकी हत्या कर दी गई। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।