Edited By Imran,Updated: 10 Mar, 2025 01:31 PM

यूपी के बरेली जिले में एक युवक खुद को कैप्टन बताया और भाजपा महिला नेता से दोस्ती कर ली। फिर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा और फोन कर अभद्र बातें कीं, गाली-गलौज की और उनके घर के बाहर जाकर गाड़ी का हॉर्न बजाकर डराने की कोशिश की। फिलहाल भाजपा...
बरेली ( जावेद खान ): यूपी के बरेली जिले में एक युवक खुद को कैप्टन बताया और भाजपा महिला नेता से दोस्ती कर ली। फिर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा और फोन कर अभद्र बातें कीं, गाली-गलौज की और उनके घर के बाहर जाकर गाड़ी का हॉर्न बजाकर डराने की कोशिश की। फिलहाल भाजपा महिला नेता ने आरोपी से तंग आकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित भाजपा महिला नेता ने इस मामले बताया है कि रामपुर गार्डन का रहने वाला अंकित ने सोशल मीडिया पर संपर्क किया था। बात चीत होने के बाद उसने खुद को सेना में कैप्टन बताया और भरोसा जीतने की कोशिश की। पीड़िता ने कहा है कि उनके बच्चों को अच्छे स्कूल में नाम एडमिशन कराने का भी लालच दिया। कुछ दिनों तक बातचीत के बाद आरोपी ने लगातार फोन कॉल और मैसेज भेजने शुरू कर दिए। जब महिला नेता ने बातचीत से इनकार किया, तो आरोपी ने उनके परिवार और परिचितों को अपशब्द कहने शुरू कर दिए। आरोपी उनके घर के बाहर गाड़ी का हॉर्न बजाकर डराने-धमकाने की कोशिश करता रहा। इसके अलावा, उसने कुछ असामाजिक तत्वों को उनके घर भेजकर अवैध वसूली का दबाव बनाने का भी प्रयास किया।
महिला नेता ने दर्ज कराई कैंट में शिकायत
फिलहाल इस मामले को लेकर पीड़ित भाजपा महिला नेता ने आरोपी के खिलाफ रविवार को थाना कैंट में मुकदमा दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पीड़िता भाजपा से जुड़ी हुई हैं और उनके पति भी पार्टी के सक्रिय सदस्य हैं। उनके ससुर भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और एक पूर्व केंद्रीय मंत्री के करीबी माने जाते हैं।